दिवाली के 5 दिवसीय त्योहार की शुरुआत कल यानी 29 अक्टूबर 2024 को धनतेरस के साथ हो जाएगी. दिवाली पर बच्चों का उत्साह देखने लायक होता है. ज्यादातर घरों में बच्चे दिवाली से कई दिन पहले ही उसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. नए कपड़े और पटाखे खरीदने से लेकर घर को सजाने तक की जिम्मेदारी वह बखूबी निभाते हैं. उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में दिवाली के अवसर पर स्कूल 4-5 दिन बंद रहते हैं.
धनतेरस का मुहूर्त 29 अक्टूबर को शाम 6.20 बजे से शुरू होगा (Dhanteras 2024 Muhurat). इस समय खरीदारी करना सबसे अनुकूल माना जा रहा है. ऐसे में कई पेरेंट्स कंफ्यूज्ड हैं कि धनतेरस की सुबह बच्चों को स्कूल जाना होगा या नहीं. अभी तक दिवाली की डेट को लेकर भी गजब कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी. लेकिन अब क्लियर हो गया है कि दिवाली 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी (Diwali 2024 Date). उसी हिसाब से सभी त्योहार और छुट्टियों की डेट में भी बदलाव कर दिया गया है.