लूणकरणसर विधानसभा में जल जीवन मिशन के तहत 26 करोड़ 34 लाख रुपए की निविदाएं जारी

Description of image

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा द्वारा लूणकरणसर विधानसभा के लोगों को पेयजल की दिशा में बड़ी सौगात दी है। लूणकरणसर कस्बे में दो उच्च जलाशयों का निर्माण करवाया जाएगा। इससे कस्बेवासियों की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान होगा। इसके साथ ही जल जीवन मिशन के तहत लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के 27 गांवों के घर-घर में पीने का पानी पहुंचाने की दिशा में 26 करोड़ 34 लाख रुपए की निविदा जारी करवाई गई है। इससे शहरों की तर्ज पर ही ग्रामीण क्षेत्र में भी लोगों को घर बैठे पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। पिछले दो वर्षों से जल जीवन मिशन में संवेदक द्वारा कार्य अधूरा पड़ा था। सरकार बनने के साथ ही संवेदनशीलता के साथ जल जीवन मिशन योजना के बंद कार्यों को निरस्त कर पुनः निविदा जारी कर गांवों में पेयजल पहुंचाने की दिशा में कार्य किया गया है। जलदाय विभाग द्वारा गांव-गांव, ढाणी-ढाणी में स्ट्रक्चर खड़ा करके नल कनेक्शन दिए जाएंगे, जिससे हर घर नल से जल का सपना साकार होगा।

विभाग द्वारा 18 मार्च तक 27 गांवों में निविदा निकालकर साल के आखिर तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इससे लूणकरणसर विधानसभा में बड़े पैमाने पर पीने के पानी की समस्या का स्थाई समाधान होगा और हर गांव में घरों में नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इससे लोगों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

योजना के तहत पंप हाउस, पाइपलाइन बिछाकर घर-घर नल कलेक्शन दिए जाएंगे। इसके तहत लूणकरणसर विधानसभा में 26 करोड़ 34 लाख के टेंडर जारी हुए हैं। इससे लूणकरणसर के कालवास, ढाणी भोपालाराम, लूणकरणसर, जोगियासन उछंगदेसर, चक 300-700 RD, महाजन, मनोहरिया, गुसाईंणा, घेसुरा, ढाणी छिल्ला, ढाणी खोड़ा, मलकीसर, मोखमपुरा, बडेरण, पिपेरा, 11 एमकेडी, 18 एमकेडी, 9 एमकेडी 1 एलकेडी, कांकड़वाला, भीखनेरा, रेख मेघाणा, सुलेरा, ढाणी लक्ष्मीनारायणसर, आरडी 264 (उडाणा), भाडेरा गांवों में पीने का पानी पहुंचेगा। योजना से इन 27 गांवों में उच्च जलाशय, डीआई पाइपलाइन,पंप हाउस, कैनाल से उच्च जलाशय तक पाइपलाइन बिछाकर घर घर नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराकर इस साल के अंत तक गांवों में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा कैबिनेट मंत्री श्री सुमित गोदारा का आभार प्रकट किया है।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…