नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने संभाला पदभार, बधाई देने वालों का लगा तांता

Description of image

बीकानेर। राज्यसरकार ने गुरूवार को एक आदेश जारी कर प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल अस्पताल के अधीक्षक पर पर वरिष्ठ आचार्य एवं मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा को अधीक्षक पद पर नियुक्त किया है, डॉ. वर्मा के नियुक्ति संबन्धित यह आदेश चिकित्सा शिक्षा ग्रुप-1 विभाग के उपशासन सचिव शिवशंकर अग्रवाल ने जारी किया। राज्य सरकार के इस आदेश की अनुपालना में डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने सांय 5 बजे करीब अधीक्षक पद का पदभार ग्रहण किया, इस दौरान पूर्व अधीक्षक डॉ.पीके सैनी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुखराज साध, डॉ. संजीव बुरी, डॉ. नवल गुप्ता, डॉ. मनोज माली, डॉ.शिवशंकर झंवर आदि उपस्थित रहे। इस दौरान अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहूंचाने का पुरा प्रयास किया जाएगा साथ ही

प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल चिकित्सालय प्रशासन प्रत्येक रोगी को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने हेतु प्रतिबद्ध है।

*राजकीय दस्तावेजों में उपयोग होगा पीबीएम का पूरा नाम*

पीबीएम अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि चिकित्सा मंत्री गजेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर राजकीय दस्वावेजों मे प्रयुक्त होने वाले संक्षिप्त पीबीएम नाम को भविष्य में प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल अस्पताल पूर्ण नाम उपयोग में लिया जाएगा, अतः भविष्य में मुद्रित होने वाली रोगी पर्ची, भर्ती कार्ड एवं पत्राचार सहित अन्य राजकीय दस्तावेजों में प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल चिकित्सालय नाम का उपयोग किया जाएगा।

*प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी ने नवनियुक्त अधीक्षक डॉ. वर्मा को दी बधाई*

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा के पीबीएम अधीक्षक नियुक्त होने पर अपने कक्ष में डॉ. वर्मा को पुष्प गुच्छ भेंट कर मूंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. सोनी ने कहा कि कर्त्तव्यनिष्ठ डॉ. सुरेन्द्र वर्मा के अनुभव और मेहनत का लाभ तथा इनका मार्गदर्शन निश्चित रूप से प्रिंस बिजयसिंह मेमोरियल चिकित्सालय को प्रगति पथ पर ले जाएगा, डॉ. वर्मा की टीम विभागवार जनसमस्याओं को निस्तारण एवं मॉनिटरिंग करेगी जिससे साफ सफाई, चिकित्सा व्यव्वस्थाओं में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा। इस अवसर पर प्राचार्य कक्ष में अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.एन.एल महावर, डॉ. रेखा आचार्य, डॉ. अरूण भारती, नरेन्द्र, जयदीप, नवरतन श्रीमाली आदि ने अधीक्षक डॉ. वर्मा की नियुक्ति पर बधाई दी।

*नवनियुक्त अधीक्षक के पदभार संभालते ही बधाई देने वालों का लगा तांता*

अधीक्षक डॉ. सुरेन्द्र वर्मा के पीबीएम अधीक्षक का पदभार संभालते ही अधीक्षक कार्यालय में बधाई देने के लिए बड़ी मात्रा में डॉक्टर्स, यूजी पीजी रेजिडेण्ट्स, प्रशासनिक कार्मिक, नर्सिंग ऑफिसर्श, समाजसेवी, आदि अनेक गणामान्य व्यक्ति पहूंचने लगे इस दौरान डॉ. सुभाष गौड़, डॉ. विजय तुंदवाल, डॉ. बाबूलाल मीणा, डॉ. रविदत्त, डॉ. मनोज मीणा, डॉ. मनीषा हारून, डॉ. अनीष बिश्नोई, डॉ. अजय बिश्नोई, डॉ. कविता, डॉ. निकिता, डॉ. अजय सिंह, वरिष्ठ लेखा अधिकारी अभिषेक गहलोत, मुख्य लेखा अधिकारी विजय शंकर गहलोत, एसीपी पंकज छिंपा, निजी सहायक, ताहिर अजीज शेख, रमेश देवड़ा, विनय थानवी, मंजूर अली, सहित अन्य व्यक्तियों ने अधाक्षक कार्यालय पहूंच कर डॉ. वर्मा को बधाई दी।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…