

सच राजस्थान न्यूज़, बीकानेर। महावीर इंटरनेशनल की बीकानेर इकाई की स्थापना को 32 वर्ष पूरे हो गए हैं और अब यह 33 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। स्थापना दिवस कार्यक्रम 28 जून को सायं 5 बजे रानी बाजार, औद्योगिक क्षेत्र स्थित रिद्धि – सिद्धि भवन में आयोजित किया जाएगा। ‘ सबकी सेवा , सबको प्यार ‘ के मूल सिद्धांत पर काम करने वाली संस्था ने अपनी स्थापना से अब तक सदस्यों की समर्पण भावना और सहयोग से विभिन्न सेवा कार्यों को मूर्त रूप दिया है। आयोजन में उन कर्मठ और समर्पित सदस्यों का बहुमान किया जाएगा जिनकी सेवाओं के बुते पर महावीर इंटरनेशनल का बीकानेर केंद्र आज इस मुकाम पर पहुंचा है। केंद्र के सचिव संतोष बांठिया ने समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि आयोजन के दौरान किए गए कार्यों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही केंद्र की भावी योजनाओं और कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई जाएगी। केंद्र अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा की अध्यक्षता में आयोज्य कार्यक्रम में केंद्र के सदस्यों के साथ ही उनके परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है।