हजारों योग साधकों ने सामूहिक योगाभ्यास कर दिया आरोग्यता और वसुधैव कुटुंबकम् का संदेश

Description of image

 

बीकानेर। ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय से लेकर गांव-गांव तक हजारों लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास किया और ‘आरोग्यता’ एवं ‘वसुधैव कुटुंबकम’ का संदेश दिया। एक पृथ्वी और स्वास्थ्य के लिए योग’ थीम के साथ योग दिवस का जिला स्तरीय समारोह डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित हुआ। जिला प्रशासन और आयुर्वेद विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने प्रातः 6.15 बजे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग से जुड़ा संदेश दिया। अतिरिक्त कलेक्टर प्रशासन रामावतार कुमावत ने योग संदेश और योग की जानकारी दी। इसके बाद निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योगाभ्यास शुरू हुआ।

योग प्रशिक्षक और कार्यक्रम संचालक मधु सूदन व्यास ने ओंकार के उच्चारण का अभ्यास और प्रार्थना करवाई। शिथिलीकरण के अभ्यास खड़े होकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास योग एवं प्राकृतिक चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष शेषमा ने करवाया। बैठकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास योग गुरु दीपक शर्मा ने, क्रीड़ा भारती की योग शिक्षिका जाह्नवी ने उदर और पतंजलि योग पीठ की स्नेहा के पीठ के बल बैठकर किए जाने वाले आसन करवाए। इस दौरान कपालभाति क्रिया का अभ्यास, नाड़ी शोधन, अनुलोम-विलोम, शीतली और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास अखिल विश्व गायत्री परिवार के शिव कुमार शर्मा ने करवाया। वहीं शांभवी मुद्रा में ध्यान का अभ्यास प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कमल बहिन जी ने करवाया।

श्री यादें माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रहलाद राय टाक ने योग और प्राणायाम का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का निवास होता है। स्वस्थ मन ही आरोग्यता का केंद्र होता है। उन्होंने सभी को नियमित योगाभ्यास का संदेश दिया।

आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक और कार्यक्रम नोडल डॉ. प्रभु दयाल जाट ने आभार जताया।

मुख्य समारोह के दौरान योगाभ्यास के लिए बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे। महिला अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर रंगोलियां सजाकर योग का संदेश दिया गया। बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल द्वारा कपड़े के थैले और तुलसी के पौधे वितरित किए गए।

इस दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. रविकुमार सुरपुर, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर, चंपालाल गेदर, सुमन छाजेड़, श्याम पंचारिया, नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत सिंह, प्रशिक्षु आईएएस स्वाति शर्मा, आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम रामावत, डॉ. जितेंद्र सिंह भाटी, डॉ. सुरेश सैनी, डॉ. राजकुमार कुमावत, डॉ. सुधांशु व्यास, डॉ. राजकुमार सिंघारिया, डॉ. संजय बुढ़ानिया सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी सहित आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

*’योग भी, वोट भी’ थीम पर हुआ आयोजन*

इस दौरान निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार उपखंड अधिकारी कुणाल राहड़ ने ‘योग भी, वोट भी’ की शपथ दिलाई। सभी ने पात्रता के अनुसार मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और प्रत्येक निर्वाचन में मताधिकार के उपयोग का संकल्प लिया। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा होर्डिंग्स के माध्यम से मतदान के महत्व के बारे में बताया गया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…