रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या से निजात पाने के लिए रेलवे ने की विशेष व्यवस्था

Description of image

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा बारिश के दौरान रेलवे अंडरपास में जलभराव को रोकने तथा जल भराव होने पर जल के तुरन्त निस्तारण हेतु विशेष व्यवस्थाएं की गई है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार रेलवे द्वारा बारिश के दौरान कुछ समपार फाटकों पर तथा कुछ रोड अण्डर ब्रिज व सीमित ऊॅचाई के सबवे पर आस-पास के क्षेत्र के पानी आने के कारण जल भराव समस्या को चिन्ह्ति किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने संरक्षा बैठक में मानसून के समय अंडर पासों में पानी भरने की समस्या को दूर करने के लिए विशेष व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं ।

इन आदेशों की अनुपालना में बारिश के पानी को रोड अंडर ब्रिज मे जाने से रोकने हेतु आवश्यक निर्माण कार्य, जल भराव के तुरन्त निस्तारण हेतु बनाये गये जल पुनर्भरण कुओं की सफाई कर उनका गहरीकरण किया गया है। जल भराव के तुरन्त निकासी के लिए 167 रोड अंडर ब्रिज पर पम्प लगाए गये है। भारी वर्षा एवं पास के सम्पूर्ण एरिया की जलमग्न होने की स्थिति पर रोड अंडर ब्रिज से यातायात को रोकने एवं किसी दुर्घटना बचने हेतु 328 स्थायी चौकीदार की नियुक्ति की गई है।

सड़क यात्रियों की सुविधा हेतु सभी रोड अंडर ब्रिज पर जल स्तर मापक की मार्किंग, खतरनाक जल स्तर की सूचना हेतु की गई है ताकि सड़क यात्री एवं यातायात उस समय रोड अंडर ब्रिज को पार न करे।

सभी रोड अंडर ब्रिज पर जल भराव की चेतावनी एवं जल भराव होने की स्थिति में रेलवे को सुचित करने से संबंधित सूचना लिखी हुई है ताकि रेलवे द्वारा जल भराव की स्थिति में तुरन्त कार्यवाई की जा सके। साथ ही स्थानीय निकायों, पंचायतों से भी संवाद कर समन्वय स्थापित किया जा रहा है ताकि जो पानी आस-पास के ऊंचाई वाले क्षेत्र से बहकर अंडर पास में आ जाता है उसे रोका जा सके।

इस समस्या के निदान हेतु वर्ष 2024-25 में उत्तर पश्चिम रेलवे पर रू.18.32 करोड़ की पूॅंजी का व्यय किया गया है।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…