जीईपीएल-2024: आईटी वारियर्स बीकानेर बनी विजेता

Description of image

 

बीकानेर। खेल समिति, आईटी यूनियन के तत्वावधान में धरणीधर क्रिकेट मैदान में आयोजित जीईपीएल-2024 प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल व तीसरे स्थान का मुकाबला खेला गया। समिति के संयोजक राहुल आचार्य ने बताया कि दिन का पहला मैच आईजीएनपी सुपरस्टार व साईबर पुलिस विभाग की टीम लीलन एक्सप्रेस के मध्य खेला गया। जिसे जीत कर साइबर पुलिस की टीम प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रही, मैन ऑफ द मैच राहुल गिरी रहे।

खेल समिति के सचिव अभिनव गोस्वामी ने बताया कि फाइनल मुकाबला वीडीओ स्पोर्ट्स कोलायत व सूचना प्रोद्योगिकी विभाग की टीम आईटी वॉरियर्स बीकानेर के मध्य खेला गया। मैन ऑफ द मैच पूनम चन्द बिश्नोई के गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आईटी वॉरियर्स जीईपीएल प्रतियोगिता के पहले संस्करण की विजेता बनी। समारोह के मुख्य अतिथि बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानन्द व्यास व सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के अतिरिक्त निदेशक श्री सत्येन्द्र सिंह राठौड़, श्री राजाराम धारणीया, श्री ज्ञान गोस्वामी, श्री कपिल शर्मा, श्री सुनील जोशी, श्री धर्मपाल डूडी थे। अतिथियों द्वारा आईटी वॉरियर्स के कप्तान अनिल पंवार व टीम को विजेता ट्रॉफी दी गई।

खेल समिति के मोहम्मद सलीम ने बताया कि तीन दिवसीय जीईपील प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले के बाद पुरस्कार वितरण व प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन किया गया। संजय पुरोहित द्वारा मंच संचालन किया गया। प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहने पर वीडीओ स्पोर्टस को रनर अप ट्रॉफी तथा साइबर पुलिस की टीम को तीसरे स्थान की ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता में बेट/बॉल से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गोपाल ज्याणी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, करण सिंह को बेस्ट बेटर, शहबाज अहमद को बेस्ट बॉलर व इरफान भाटी को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

खेल समिति के अनिल पंवार ने बताया कि प्रतियोगिता के अंपायर श्री पुरूषोतम दवे तथा पंकज मारू रहे। आयोजन समिति के मोहम्मद सलीम द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। आईटी यूनियन के अध्यक्ष मनोहर पाल भंवरिया तथा उपाध्यक्ष ज्योति स्वामी द्वारा प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु घनश्याम मेघवाल, विशाल विश्वकर्मा, इरफान भाटी, दीनदयाल मेघवाल, दुर्गा शंकर पंवार, राहुल शर्मा, परविन्द्र सिंह, नन्दु ओझा, आशीष वधवा, भंवर व्यास व खेल समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।

खेल समिति के सचिव अभिनव गोस्वामी ने बताया की समारोह के मुख्य अतिथियों को पुष्प व शॉल भेंट कर स्वागत किया गया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…