
बीकानेर। जिले के जसरासर थाना क्षेत्र में टैक्सी चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मारी। जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। घटना जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा सडक़ पर 19 नवम्बर की सुबह की हे। जहां पर टैक्सी चालक गंगाबिशन ने लापरवाही और गफलत से गाड़ी चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गयी। इस सम्बंध में परमेश्वर पुत्र मूलाराम जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।