

बीकानेर। फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन मंगलवार को लूणकरणसर की ग्राम पंचायत कालू में हुआ।
लूणकरणसर के उपखंड अधिकारी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों के विभिन्न कार्यों का संपादन एवं योजनाओं में पंजीकरण का काम करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में किसान केवाईसी के 215 व किसान भूमि सत्यापन के 203, पीएम किसान सम्मान निधि योजना (लैंड सीडिंग,आधार सीडिंग, ई-केवाईसी) के 5, पेंशन सत्यापन के 2 प्रकरण दर्ज किए गए। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा संचालित फसल बीमा योजना के 18 व मृदा स्वास्थ्य के 15 कार्ड वितरित करने के साथ फार्मर आईडी 191 किसानों का पंजीयन किया गया।
इस दौरान पशु चिकित्सक विभाग की मंगला पशु बीमा योजना में 6 पशुपालकों का पंजीयन व 183 पशुओं का उपचार किया गया। इसके अलावा चार जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए।
*फार्मर रजिस्ट्री शिविर में हो रहे, विभिन्न विभागीय कार्य*
राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों में कृषि एवं राजस्व विभाग से संबंधित किसान केवाईसी, केसीसी, भूमि सत्यापन, फार्मर आई जनरेट, आयुष्मान कार्ड और पीएम जेएवाए, फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना संबंधित कार्य किए जा रहे हैं। पंचायती राज विभाग द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, विमुक्त, घुमंतू/अर्ध घुमंतू परिवारों हेतु पट्टे जारी तथा सामाजिक एवं न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन सत्यापन व पंजीयन से संबंधित कार्य किया जा रहे हैं। शिविर में बिजली विभाग की पीएम सूर्य घर योजना, पशु चिकित्सा विभाग की मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु उपचार आदि कार्य शिविर के जरिए करवाएं जा रहे हैं।
*नौ स्थानों पर बुधवार को होगा समापन*
फरवरी माह के तीसरे सप्ताह में 17 से 19 फरवरी तक बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत उदयरामसर के अलावा नोखा की ग्राम पंचायत नोखा गांव, पूगल में भानीपुरा, खाजूवाला में कुंडल, छत्तरगढ़ में राजासर भटियान, लूणकरणसर में कालू, कोलायत में कोटड़ी, बज्जू में बीकमपुर और श्रीडूंगरगढ़ में जैतासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बुधवार को संपन्न होंगे। इसी प्रकार 20 से 22 फरवरी तक इन शिविरों का आयोजन बीकानेर तहसील की ग्राम पंचायत जालवाली के अलावा नोखा की ग्राम पंचाय साधुणा, पूगल में करणीसर भाटियान, खाजूवाला में बल्लर, छत्तरगढ़ में मोतीगढ़, लूणकरणसर में खोखराना, कोलायत में खारीचारनान, बज्जू में गोगडीयावाला और श्रीडूंगरगढ़ में लखासर ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा।