केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल और विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने सुभाषपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया उद्घाटन

Description of image

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल तथा बीकानेर (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने सोमवार को सुभाषपुरा में शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। शहरी क्षेत्र में खुले इन आरोग्य मंदिरों का प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय लोगों को मिल रहा है। उनके माध्यम से आमजन को घर के पास ही स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने लगी हैं। उन्होंने कहा कि सुभाषपुरा के आरोग्य मंदिर में नियुक्त चिकित्साकर्मी अतिरिक्त संवेदनशीलता रखते हुए आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाएं।

श्री मेघवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने अपने कार्यकाल के पहले वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट सबमिट आयोजन करवाया। अगले 4 वर्षों में यह सभी एमओयू धरातल पर उतरेंगे। जिनका प्रदेश को प्रत्यक्ष लाभ होगा।

केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री श्री मेघवाल ने कहा कि पूर्व में आम बजट 28 फरवरी को पेश किया जाता था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस परम्परा को बदला और अब 1 फरवरी को बजट पेश किया जाता है। इसे 31 मार्च तक पास कर दिया जाता है। जिससे 1अप्रैल से बजट का क्रियान्वयन शुरू हो जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ‘वन नेशन वन इलेक्शन’ की दिशा में कार्य कर रही है। सभी चुनाव एक साथ होने से विकास और सुशासन के लिए पर्याप्त समय मिलता है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि यह बीकानेर का 17वाँ शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर है। आने वाले समय में ऐसे सात और केंद्र खोले जाएंगे। यहां चिकित्सक, फार्मासिस्ट, एएनएम, नर्सिंग स्टाफ सहित 7 कार्मिकों की सेवाएं मिलेंगी। यहां प्रसव पूर्व जांच, टीकाकरण, मलेरिया डेंगू सर्विलेंस, निशुल्क दवा व जांच का लाभ मिलेगा।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री श्री मेघवाल तथा विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी ने शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन किया। उन्होंने इसका अवलोकन किया और मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली।

कार्यक्रम में डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य, नगर निगम उपयुक्त यशपाल आहूजा, गुमान सिंह राजपुरोहित, अशोक बोबरवाल, लक्ष्मीकंवर हाडला अतिथि के रूप में मौजूद रहे। श्याम सिंह हाडलां ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

इस दौरान उपनिदेशक डॉ. राहुल हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ (स्वास्थ्य) डॉ. लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल, जिला टीबी अधिकारी डॉ चंद्रशेखर मोदी, जिला ड्रग वेयरहाउस प्रभारी डॉ. नवल गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रवण कुमार वर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा कॉलोनी, लालगढ़, सर्वोदय बस्ती व यूपीएचसी नंबर 4 के चिकित्सा अधिकारी एवं स्टाफ सहित क्षेत्र निवासी मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

विप्र सेना द्वारा जय किशन उपाध्याय (जैना महाराज)को दुपट्टा एवं साफा पहनाकर किया स्वागत

विप्र सेना जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार जाजङा के नेतृत्व में विप्र सेना टीम द्वारा जय किशन उप…