

बीकानेर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगातार दूसरे दिन भी पूरे प्रदेश में बादल छाए रहे। गुरुवार दोपहर बाद चूरू, गंगानगर के कुछ क्षेत्रों में इस सिस्टम के असर से हल्की बारिश हुई। बादल छाने और बारिश होने से कई शहरों में दिन के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई। वहीं, मौसम विभाग ने आज भी 10 जिलों में आंधी-बारिश और ओले गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे के दौरान गंगानगर में 2.2 मिमी और चूरू के क्षेत्र में 1 मिमी से भी कम बारिश हुई। इनके अलावा गंगानगर, बीकानेर, सीकर, जयपुर, नागौर, जैसलमेर, जोधपुर, अजमेर, दौसा, भरतपुर, अलवर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, बाड़मेर और कोटा संभाग के जिलों में बादल छाए रहे। पश्चिमी राजस्थान के जिलों में कल देर शाम को तेज हवा भी चली।मौसम के इस बदलाव से कल बाड़मेर में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 30.5 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 27.4 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 27.8 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 22.1 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 24 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 32.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 34.9 डिग्री सेल्सियस और उदयपुर में 32.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में कल दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे हल्की गर्मी और उमस जैसा मौसम रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।