बीकानेर रेल मंडल के झाड़ली स्टेशन पर रनिंग स्टाफ (लोको पायलटों एवं ट्रेन मैनेजरों) को मिल रही उच्च स्तरीय सुविधाएं

Description of image

बीकानेर रेल मंडल के झाड़ली स्टेशन पर रनिंग स्टाफ को उच्च स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं इसके अंतर्गत लोको पायलटों एवं ट्रेन मैनेजरों हेतु 2 करोड़ 65 लाख से अधिक रुपये खर्च करके 10 कमरों वाला रनिंग रूम बनाया गया है।इस रनिंग रूम में 30 बेड लगाए गए हैं। इसमें रनिंग स्टाफ हेतु सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए उच्च मापदंडो की साफ-सफाई एवं कीटाणु रहित वातानुकूलित शयनकक्ष , आरओ एवं वाटरकूलर युक्त पेयजल की सुविधा, प्रत्येक स्टॉफ के बदलते ही लिनन बदलना,कमरों में पर्याप्त रोशनी / हवा हेतु वेन्टिलेशन, कमरों में गहरे रंगों के पर्दो की व्यवस्था, मेडिटेशन रूम,पत्र-पत्रिकाओं की सुविधा,खाना पकाने के लिए हाईजेनिक रसोई की व्यवस्था, सबसिडाइज भोजन की उपलब्धता, डाइनिंग हॉल / चेयर / टेबलं की व्यवस्था,रेफ्रिजरेटर/आयरन / वांशिग मशीन की व्यवस्था,महिला रनिंग स्टॉफ के लिए अलग कमरों एवं टॉयलेट की व्यवस्था, सभी रनिंग रूम में क्रू मैनेजमेंट प्रणाली की व्यवस्था। उल्लेखनीय है कि बीकानेर रेल मंडल सुरक्षित एवं संरक्षित रेल संचालन हेतु लोको पायलेटों हेतु सभी सुविधाओं को लेकर कटिबद्ध है।

 

 

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…