विधायक व्यास ने अधिवक्ताओं और लिटिगेट्स के लिए नवनिर्मित टीन शेड का किया लोकार्पण

Description of image

*विधायक व्यास ने अधिवक्ताओं और लिटिगेट्स के लिए नवनिर्मित टीन शेड का किया लोकार्पण*

 

बीकानेर । बार एसोसिएशन द्वारा पुराने कचहरी परिसर में बीएसएनएल ऑफिस के सामने की ओर अधिवक्ताओं के बैठने एवं लिटिगेट्स के लिए नवनिर्मित टीन शेड का लोकार्पण शनिवार को बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने किया।

बार एसोसिएशन अध्यक्ष रघुवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि वकीलों के बैठने एवं लिटिगेट्स के लिए शेड व पक्की चौकी निर्माण करवाया गया है। इस अवसर पर विधायक ने कहा गया कि अधिवक्ता समाज के बौद्धिक प्रतिनिधि हैं। वकील पीड़ित वर्ग को कानूनी न्याय दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बीकानेर के अधिवक्ताओं ने देशभर में विशेष पहचान हासिल की है। न्यायिक सेवाओं में बीकानेर का बड़ा प्रतिनिधित्व है।

बार एसोसिएशन सचिव भंवरलाल बिश्नोई ने अधिवक्ताओं से जुड़ी आवश्यक मांगों, हाईकोर्ट बैंच की स्थापना, कचहरी परिसर स्थित पोस्टऑफिस के जीर्णोद्धार, अधिवक्ता कॉलोनी आदि के बारे में बताया। समारोह में बार सभापति आर. के. दास गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रहलाद जाखड़, गणेश चौधरी, सुरेन्द्रपाल शर्मा, रविकांत वर्मा, धन्ने सिंह राठौड़, कुलदीप शर्मा, हनुमानाराम बिश्नोई, मांगीलाल बिश्नोई, ओमप्रकाश बिश्नोई, रवि भाटी, किशोर सिंह शेखावत, हरनाथ सिंह, नरेन्द्र सिंह शिमला, रूपेन्द्र सिंह राठौड़, रतन सिंह राठौड़, जेपी व्यास, राजा सेवग, मुरली मनोहर व्यास आदि मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर बेहद जरूरी : अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

भारत विकास परिषद्,का *63वां स्थापना दिवस* (62वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के …