खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने किया शिलान्यास

Description of image

 

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने हापासर, मेहराणा और खिलेरिया के राजकीय विद्यालयों में शनिवार को 1 करोड़ 41 लाख 30 हजार रुपए की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया।

इस दौरान आयोजित समारोह में उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को अच्छी शिक्षा से जोड़ने की अपील की। श्री गोदारा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने को लेकर प्रतिबद्ध है। शिक्षा सुविधाएं विकसित करने हेतु अतिरिक्त संवेदनशीलता से कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विभिन्न राजकीय विद्यालयों के लिए संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने इन तीनों गांवों के राजकीय विद्यालयों में क्रमशः 47-47 लाख रुपए से अधिक के कार्य स्वीकृत होने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए विद्यार्थियों को लगन के साथ सीखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें, सपने देखें और उन्हें पूरा करने में जुट जाएं। राज्य सरकार विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी के हितों को लेकर रणनीतिक प्रयास कर रही है। अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब, लाइब्रेरी, ई लाइब्रेरी, वाचनालय, आवश्यकतानुसार कक्षा कक्षों का निर्माण, रिक्त पदों पर स्टाफ की नियुक्ति जैसे कार्य सतत रूप से करवाए जा रहे हैं। गोदारा ने कहा कि हापासर, मेहराणा और खिलेरिया के राजकीय विद्यालयों में तीन- तीन नये कक्षा कक्ष का शिलान्यास किया गया है। इससे यहां के विद्यार्थियों को सीधा लाभ मिल सकेगा। विद्यालय प्रबंधन अपनी आवश्यकताओं से अवगत करवाएं। उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो, जिससे विद्यार्थियों का भविष्य उज्ज्वल भविष्य बन सके। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ें। वर्तमान युग में शिक्षा मनुष्य के सर्वांगीण विकास का मूल आधार है। ग्रामीणों ने इस दौरान मंत्री का अभिनंदन कर आभार प्रकट किया।

*ये रहे मौजूद*

कार्यक्रम में पंचायत समिति लूणकरणसर प्रधान कानाराम गोदारा, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य जितेन्द्र गोदारा, सरपंच बिशन नाथ सिद्ध, मुरारी बेनीवाल ,राधेश्याम भादू , आदूराम मूंड ,राकेश नायक , सोहनलाल गोदारा, राकेश कड़वासरा, हरिनारायण सारस्वत, सुरजाराम ज्याणी , अखराम गोदारा, मोहन ज्यानी, बीरबल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…