भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को प्रथम ठहराव के बाद केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य ने दिखाई हरी झंडी

Description of image

बीकानेर। केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन पर भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन को प्रथम ठहराव के पश्चात हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेलवे ने जोधपुर मंडल के अधीन देशनोक रेलवे स्टेशन करणी माता मंदिर के दर्शनार्थियों व यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चार जोड़ी ट्रेनों का ठहराव प्रारंभ किया है।

इस उपलक्ष्य में सोमवार को देशनोक रेलवे स्टेशन पर ट्रेन 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस के प्रथम ठहराव को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मेघवाल ने रेलसेवाओं व यात्री सुविधाओं के विस्तार की केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए आमजन की मांग के अनुरूप चार जोड़ी ट्रेनों के देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश और विशेषकर भारतीय रेलवे विकास की ओर अग्रसर है जिसके नतीजतन अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत स्टेशनों का सिरे से पुनर्विकास कराया जा रहा है तथा यह देशनोक रेलवे स्टेशन का सौभाग्य है कि स्वयं प्रधानमंत्री ने उपस्थित होकर इसका उद्घटान किया।

समारोह में महिला शक्ति की अधिक उपस्थिति पर प्रसन्नता जताते हुए उन्होंने प्रसिद्ध करणी माता के जीवनवृत और उनके चमत्कारों से जुड़े श्लोक और ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित कविता सुनाई जिसे उपस्थित जनसमुदाय ने खूब सराहा।

भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस सहित चार ट्रेनों के देशनोक स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ करने के साथ ही उन्होंने क्षेत्र के अन्य स्टेशनों पर भी ट्रेनों के अधिकाधिक ठहराव का भरोसा दिलाया।

प्रारंभ में जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने केंद्रीय विधि एवं न्याय और संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का साफा बंधवा और वेलकम प्लांट भेंट कर स्वागत किया और चार जोड़ी ट्रेनों का देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव होने पर सभी को शुभकामनाएं दी।

सीनियर डीसीएम श्री विकास खेड़ा ने समारोह के सभी मंचासीन अतिथियों का साफा बंधवा कर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर मनोहर सिंह सहित अनेक रेलवे अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। समारोह का संचालन श्री राजकुमार जोशी ने किया।

*देशनोक रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने वाली चार ट्रेनों के आवागमन में ठहराव की समय सारणी*

ट्रेन 19225, भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) देशनोक स्टेशन पर सुबह 10.52 बजे आकर 10.54 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 19226, जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) दोपहर 4.06 बजे आकर 4.08 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 19223, साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस (प्रतिदिन) देशनोक स्टेशन पर रात्रि 10.34 बजे आकर 10.36 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 19224, जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस देशनोक स्टेशन पर 10 जून से रात्रि 1 बजे आकर 1.02 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह ट्रेन 22463,दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर राजस्थान संपर्क क्रांति सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह 14 जून से देशनोक स्टेशन पर सुबह 6.56 बजे आकर 6.58 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 22664,बीकानेर दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 10 जून से दिल्ली सराय रोहिल्ला से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर शाम 6.34 बजे आकर 6.36 बजे प्रस्थान करेगी।

ट्रेन 22737,सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट ( द्विसाप्ताहिक) जो 10 जून से सिकंदराबाद से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर तीसरे दिन 12 जून को सुबह 11.42 बजे आकर 11.44 बजे प्रस्थान करेगी जबकि वापसी में ट्रेन 22738,हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट (द्विसाप्ताहिक) जो 13 जून से हिसार से प्रस्थान करेगी वह देशनोक स्टेशन पर उसी दिन शाम 7.52 बजे आकर 7.54 बजे प्रस्थान करेगी।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…