बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत एक नए प्रकल्प का शुभारंभ किया। इसका कार्यक्रम बुधवार को पीबीएम अस्पताल के टीबी क्लीनिक में किया गया। कार्यक्रम का संयोजन रोटे जगदीप सिंह औबराय और रोटे डॉ. सी.एस. मोदी द्वारा किया गया।
इस प्रकल्प के तहत जरूरतमंद टीबी मरीजों को पोषण हेतु खाद्य सामग्री प्रदान की गई। आरंभिक चरण में 15 मरीजों को तीन माह तक आवश्यक खाद्य सामग्री के पैकेट वितरित किए गए। यह अभियान रोटरी क्लब बीकानेर रायल्स द्वारा प्रत्येक माह नियमित रूप से संचालित किया जाएगा।
प्रथम चरण के इस अभियान का वित्त पोषण रोटे गोपाल अग्रवाल और रोटे जगदीप सिंह औबराय ने किया। क्लब के इस प्रयास का उद्देश्य टीबी मरीजों को पोषण संबंधी सहायता प्रदान करना है, जिससे वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान को गति मिल सके।
रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की टीम ने इस अवसर पर मरीजों से मिलकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।