मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय बीकानेर पर तनाव प्रबंधन एवं संरक्षा सेमिनार का आयोजन

Description of image

उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पर बुधवार को तनाव प्रबंधन एवं संरक्षा विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह सेमिनार मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार की गरिमामयी अध्यक्षता में आयोजित की गई।

इस अवसर पर लालगढ़ रेलवे अस्पताल के क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. प्रकाश गिरी ने कर्मचारियों को तनाव प्रबंधन के विविध उपायों एवं मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की, जिन्हें रेल कर्मियों ने उत्साहित होकर मनन किया। रेल कर्मियों ने तनाव प्रबन्धन को लेकर डॉ. प्रकाश गिरी से जिज्ञासु प्रश्न भी किये, जिनका उत्तर दिया गया। डॉ. ने कार्यस्थल पर तनाव के प्रमुख कारणों, उनके प्रभाव तथा तनाव से बचाव हेतु व्यावहारिक सुझाव दिए।

इस सेमिनार में मंडल कार्यालय के अधिकारीगण, कर्मचारी एवं विभिन्न विभागों से जुड़े प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य कर्मचारियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना ,कार्यक्षमता को बढ़ावा देना एवं संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करना था।

मंडल रेल प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने अपने संबोधन में ऐसे आयोजनों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि तनावमुक्त वातावरण न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, बल्कि यह कार्यस्थल की उत्पादकता एवं सामूहिक ऊर्जा को भी बढ़ाता है,साथ ही बताया कि कार्य स्थल पर संरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कार्य करना चाहिए। मंडल रेल प्रबन्धक ने रनिंग स्टॉफ की संरक्षा सम्बन्धित विशेष काउंसलिग की एवं स्टॉफ द्वारा बतायी गयी समस्या को सुनकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश किये गए। इस अवसर पर संरक्षा से सम्बंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेलकर्मियों को मंडल रेल प्रबन्धक डॉ. आशीष कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी रणसिंह गोदारा, मंडल वाणिज्य प्रबंधक वीरेंद्र जोशी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (c&w) राहुल गर्ग,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर अमन अग्रवाल, स्टेशन अधीक्षक बीकानेर गजे सिंह साँखला, मूवमेंट इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया और सुझावों के साथ हुआ।

 

 

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…