

गंगाशहर रोड नंबर पांच पर स्थित सिनै मैजिक सिनेमा में फिल्म दिखाने के लिए उपयोग किए जाने वाले पर्दे को क्षतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है। सिनेमा के प्रबंधक गिरिश यादव ने गंगाशहर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, सिनेमा के अंदरूनी स्टाफ ने धारदार वस्तु का उपयोग कर पर्दे को दो स्थानों से फाड़ दिया, जिससे करीब 9 से 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।पुलिस ने गिरिश यादव की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच एएसआई रामफुल को सौंप दी है। मामले की तहकीकात जारी है और सिनेमा हॉल प्रबंधन को उम्मीद है कि दोषियों की पहचान जल्द होगी।