डीडवाना में सेना द्वारा गौरव सेनानी रैली का आयोजन

Description of image

 

जयपुर: सप्त शक्ति कमांड की चेतक कोर ने पेंशन संबंधी विसंगतियों को दूर करने और पूर्व सैनिकों को चिकित्सा और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए 24 नवम्बर 2024 को डीडवाना के सरकारी खेल स्टेडियम में एक गौरव सेनानी रैली का आयोजन कियाI लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंद्र सिंह, आर्मी कमांडर, सप्त शक्ति कमांड ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्र के प्रति उनकी अमूल्य सेवा के लिए पूर्व सैनिकों के प्रति आभार व्यक्त किया और उनसे राष्ट्र निर्माण में अपना पूरा समर्थन जारी रखने पर जोर दियाI रैली में 3000 से अधिक पूर्व सैनिकों ने भाग लियाI चेतक कोर ने पूर्व सैनिकों को मौके पर ही सहायता के लिए कई शिकायत समाधान स्टॉल स्थापित किए थेI इनमें रिकॉर्ड कायार्लय, भर्ती, पुनर्वास और कल्याण, सेना कल्याण शिक्षा सोसायटी, पूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय और कई अन्य शामिल थेI जिला कलेक्टर डीडवाना के आदेश पर राज्य सरकार ने भी बड़े उत्साह से भाग लियाI इस रैली में बड़ी संख्या में कृषि, स्वास्थ्य, बिजली, सिचांई, जल आपूर्ति, पुलिस सहायता और विभिन्न बैंकों से लेकर राज्य विभाग के स्टॉल भी लगाए गए थेI रैली में वीर नारियों, सेना के वरिष्ठ और दिव्यांग दिग्गजों को सम्मानित किया गया और विभिन्न रूपों में सहायता प्रदान की गईI

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर बेहद जरूरी : अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

भारत विकास परिषद्,का *63वां स्थापना दिवस* (62वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के …