बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के लिए बाइक रैली में शामिल हुई जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि

Description of image

बीकानेर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के दस वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष्य में बुधवार को जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि की अगुवाई में बाइक रैली निकाली गई। पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने जूनागढ़ के आगे से बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने तथा महिला सशक्तीकरण के उद्देश्य से इस रैली का आयोजन किया गया है । योजना के तहत राजस्थान मरू उड़ान कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है जिले में 8 मार्च तक विभिन्न विभागों के सहयोग से बालिका शिक्षा के प्रति आमजन में जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि बालिकाओं को शिक्षा प्राप्त करने का समान अवसर मिलने से ही उनके उज्जवल भविष्य और विकसित समाज की संकल्पना को साकार किया जा सकता है। इस रैली के माध्यम से बालिका शिक्षा के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्माण और संदेश देने का प्रयास किया गया है।

पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने कहा कि बाइक रैली के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ यातायात नियमों के प्रति जागरूकता तथा सड़क सुरक्षा के संदेश भी दिया गया है। रैली में पुलिस परिवहन विभाग की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

*जिला कलेक्टर ने चलाई स्कूटी*

बाइक रैली के दौरान जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने स्वयं स्कूटी चलाकर बालिका शिक्षा का संदेश दिया। जिला कलेक्टर महिला एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ अनुराधा सक्सेना को अपनी स्कूटी के पीछे बिठा कर रैली में शमिल हुईं।

डॉ सक्सेना ने बताया कि महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूकता, महिलाओं की शिक्षा स्वास्थ्य स्वरोजगार, आत्मरक्षा के साथ आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में एक नवाचार के रूप में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मरु उड़ान कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मैं जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग, पुलिस, परिवहन, कृषि, शिक्षा, आरएसएलडीसी सहित विभिन्न गैर सरकारी संगठनों महाविद्यालयों आदि का सक्रिय सहयोग लिया गया है।

*इन स्थानों से होकर निकली रैली*

रैली जूनागढ़ से कलेक्ट्रेट, गांधी पार्क, सर्किट हाउस, म्यूजियम, जयपुर रोड स्थित महिला अधिकारिता कार्यालय तक निकाली गई। रैली में पुलिस विभाग की निर्भया स्क्वाईड, कालिका टीम सदस्य, विधि राजकीय व निजी कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हुए। रैली में बालिका शिक्षा का संदेश देते बैनर, परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान छात्राओं को निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए गए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) रमेश देव, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी अनिल पांडेय , जिला परिवहन अधिकारी भारती नैथानी, आईसीडीएस उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई सहित महिला अधिकारिता के सतीश परिहार विजयलक्ष्मी जोशी सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर दस मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र नि…