कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल

Description of image

बीकानेर। बिजली कंपनी के अनुसार विद्युत रख रखाव के लिए 30 जनवरी को विद्युत आपूर्ति सुबह 09:00 बजे से 12:30 बजे तक निम्न स्थानों पर बाधित रहेगी।उदासर गांव पैनासर गांव और विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर, मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी और श्रीनाथ एनक्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्रीसुबह 10:00 बजे से 13:30 बजे तकडेयरी एवं करणी नगर सबस्टेशन के अंतर्गत क्षेत्र, पशु चिकित्सा, गांधी नगर (सरकारी कॉलोनी), भूमि विकास बैंक, राजमाता नोहरा, वेटनरी सर्किल, नीलम ट्रेवल्स, एसीबी, एसबीआई बैंक, फ्लेम गैस, गांधी कॉलोनी, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करनी पैलेस, पूजा एन्कलेव, शिक्षा विभाग, रजिस्ट्रार कार्यालय, लालगढ़ नलकूप, आरसीपी कॉलोनी, बीडवाल गांव, कृषि विश्वविद्यालय, आरटीओ कार्यालय,बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, 10वीं बटालियन, कृषि मंडी, रोडवेज, सागर होटल, अमूल डेयरी, वसंत विहार, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी, समता नगर, करणी नगर सेक्टर डीएई, पंप हाउस, एचटी कनेक्शन, आरएसी कॉलोनी आदि क्षेत्रों मे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…