बीकानेर पुलिस की 1 साल की मेहनत आखिर रंग लाई, *50,000 हजार के इनामी *दो भाईयो को पकड़ा

Description of image

 

जयपुर के एक होटल में छिपे होने की सूचना DST बीकानेर को मिली,जिस पर जयपुर टीम पहुंची और होटल को घेर कर रेड की, मुलजिम ने रूम का गेट नहीं खोला और खिड़कियों से निकल कर गली में कुद कर भाग गए, जयपुर पुलिस व DST बीकानेर ने 4 घंटे तक कड़ी मेहनत करके दोनों को ढूंढा और दस्तयाब किया,

पुलिस टीम ने भी सुबह 5 बजे से संदिग्ध होटल पर अलग – अलग हुलिया व अलग – अलग स्टाल व काम करते सम्पूर्ण रेकी की ओर फिर रेड की ,

25000 ,25000 हजार के इनामी महेंद्र बिश्नोई , मनरूप बिश्नोई को जयपुर पुलिस की मदद से DST ने दबोचा (*नसे का सौदागर महेंद्र बिश्नोई कुल तीन गंभीर प्रकरणों में था वांछित*)

पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में 11 महीने पहले बीछवाल में हुई शाहरुख हत्याकांड में शातिर ईनामी अपराधी महेंद्र बिश्नोई, मनरूप बिश्नोई को DST बीकानेर ने आरोपी को आज दस्तयाब कर लिया, 11 महीने से था फरार दोनों आरोपियों ने मध्य प्रदेश, उतर प्रदेश ,दिल्ली ,बिहार सहित राजस्थान के कई शहर में काटी फरारी,

महेंद्र ओर मनरूप पर बीकानेर के अलग अलग पुलिस थानों में 16 गंभीर प्रकरण दर्ज, व मनरूप बिश्नोई पर 5 मुकदमे दर्ज

*DST की टीम लगातार 11 महीने से कर रही थी पकड़ने के प्रयास, कई बार होना पड़ा निराश, हजारों किलोमीटर तक पीछा करती रही ,11 महीनों में आज मिली सफलता*

*बदमाशों ने अपना हुलिया बदला, वो परिचय भी नकली नाम मोहमद गोरी व प्रकाश गोदारा का देते*

संपूर्ण कारवाही ASP सिटी सौरभ तिवाड़ी, CO सदर IPS विशाल जांगिड़ म ci गोविंद सिंह चारण, DST के ASI दीपक यादव ,श्री राम व सूर्या प्रकाश तथा जयपुर आयुक्तालय के नवीन राणा ,शिवराज कांस्टेबल की भूमिका रही ।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…