जिले में स्थापित होगा नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र

Description of image

बीकानेर। जिले में उद्यानिकी फसलों के विकास की संभावनाओं एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नवीन उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र (एटीसी हार्टिकल्चर) बीकानेर की स्थापना की जाएगी।

संयुक्त निदेशक (उद्यान) डॉ दयाशंकर ने बताया कि प्रदेश में पहली बार वृहद् स्तर पर कृषि जलवायु खण्डों में उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राजकीय मैकेनाइज्ड खजूर फ़ार्म खारा पर 10 हैक्टेयर क्षेत्रफल में एटीसी उद्यानिकी की स्थापना होगी। उन्होंने बताया कि बजट घोषणा के अनुसरण में उद्यान विभाग के प्रस्ताव अनुसार जिला बीकानेर में ग्राह्य परीक्षण केन्द्र (एटीसी) उद्यानिकी स्थापना की गई है।

कृषि अधिकारी (उद्यान) मुकेश गहलोत ने बताया कि उद्यानिकी ग्राहय परीक्षण केन्द्र (एटीसी हार्टिकल्चर) का नाम कार्यालय उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान) ग्राह्य परीक्षण केन्द्र बीकानेर है। इस केंद्र में 7 नवीन पद सृजित किए गए हैं। इनमें उप निदेशक उद्यान (अनुसंधान) का 1, कृषि अनुसंधान अधिकारी (उद्यान) का 1, कृषि अनुसंधान अधिकारी (कीट) का 1, कृषि अनुसंधान अधिकारी (पौध व्याधि) का 1, सहायक कृषि अधिकारी का 1, कृषि पर्यवेक्षक का 1 तथा वरिष्ठ सहायक 1 पद सृजित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में लगभग 65 हजार 50 हैक्टेयर क्षेत्रफल में उद्यानिकी फसलों की खेती होती है। इनमें इसबगोल, मेथी, जीरा, प्याज, पालक, धनिया, मूली, लहसुन, गाजर, मटर, टमाटर, बैंगन, आलु व कद्दु व गोभी वर्गीय सब्जियों की खेती होती है। वहीं लगभग 1 हजार 480 हैक्टेयर क्षेत्रफल में अनार, खजूर, बेर, सिट्रस फलों के बगीचे हैं।

*सब्जियों व फलों के व्यापक अनुसंधान के संदर्भ में मील का पत्थर साबित होगी उद्यानिकी ग्राहय केन्द्र*

उद्यानिकी नवाचार संरक्षित खेती के तहत जिले में पाॅलीहाउस में खीरा, शिमला मिर्च, चेरी टोमैटो के खेती तथा लोटनल व मल्चिंग में सब्जियों की खेती पर व्यापक अनुसंधान किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त बीकानेर जिले के साथ जोन I-सी के अन्य जिलों चूरू व जैसलमेर के उद्यानिकी कृषकों को भी लाभ मिलेगा।

उद्यान आयुक्तालय द्वारा नवीन उद्यानिकी ग्राह्य परीक्षण केन्द्र बीकानेर पर निर्मित की जाने वाल आधारभूत सुविधाओं हेतु अनुमानित लागत 360.15 लाख रूपये आकलित की गई है तथा आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत 135 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

उप निदेशक (उद्यान) स्मिता सक्सेना ने बताया कि अनुसंधान एटीसी बीकानेर द्वारा यह राशि राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड बीकानेर के अधिशाषी अभियन्ता को हस्तानान्तरित की गई है तथा अधिशाषी अभियन्ता कार्यादेश जारी किये जा चुके हैं।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…