विकास के पथ पर बढ़ा लूणकरणसर, डबल इंजन की सरकार रच रही इतिहास: श्री गोदारा

Description of image

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र अब लगातार आगे बढ़ रहा है। आने वाले समय में यहां विकास के ऐसे आयाम स्थापित होंगे, जो ‘शिक्षित लूणकरणसर, विकसित लूणकरणसर’ की संकल्पना को साकार करेंगे।

खाद्य मंत्री ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन क्षेत्र में विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए यह बात कही।

श्री गोदारा ने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क सुदृढ़ीकरण और शैक्षणिक विकास के मद्देनजर कई कार्य हुए हैं। अनेक कार्य प्रगति पर हैं। डबल इंजन की सरकार ने पिछले दो बजट में भी क्षेत्र को अनेक सौगातें दी हैं, जो कि लूणकरणसर के लिए ऐतिहासिक साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि विकास का यह क्रम अब लगातार चलेगा और क्षेत्र को विकसित बनाने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी।

जैतपुर में 33 केवी जीएसएस का लोकार्पण तथा नोहड़ा चक में 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास के दौरान उन्होंने कहा कि विद्युत तंत्र सुदृढ़ीकरण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। खेती करने वाले किसानों को पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति हो, इसके मद्देनजर क्षेत्र में नए जीएसएस स्थापित करने के साथ पूर्व में स्थापित जीएसएस की क्षमता बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश अब विद्युत आत्मनिर्भर बनने की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी नए आयाम स्थापित हो रहे हैं।

श्री गोदारा ने ‘वंदे गंगा, जल संरक्षण जन अभियान’ को जल संरक्षण और संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऐतिहासिक जलस्त्रोतों के पुनरुत्थान और इन्हें उपयोगी बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है। यह क्षेत्र को जल आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगा। उन्होंने ग्रामीणों से बूंद-बूंद पानी के सदुपयोग का आह्वान किया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में समन्वित प्रयासों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 20 जून तक चलने वाले इस अभियान में प्रत्येक व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करे, जिससे जल संरक्षण की दिशा में मिसाल स्थापित हो।

इस दौरान श्री गोदारा ने ढाणी खोडा में 25.72 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में पेयजल की समस्या का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने महाजन में सहायक अभियंता (विद्युत) कार्यालय भवन का शिलान्यास किया। इस कार्य को समयबद्ध करने के निर्देश दिए। कहा कि महाजन जैसे दूरस्थ क्षेत्र के उपभोक्ताओं को विद्युत से जुड़े छोटे छोटे कार्यों के लिए लूणकरणसर अथवा बीकानेर नहीं आना पड़े, इसके मद्देनजर यह कार्यालय उपयोगी साबित होगा। इससे कार्यों की गति बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इस पर 55 लाख रुपए व्यय होंगे।

श्री गोदारा ने लालेरा में उप स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास भी किया। इस पर भी 55 लाख रुपए व्यय होंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प ढाणी-ढाणी तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। जिससे आमजन को तत्काल राहत मिले। उन्होंने कहा कि यह सरकार अंत्योदय की भावना से काम करने वाली सरकार है। अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में किसी प्रकार की कसर नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में विधानसभा क्षेत्र को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। सभी कार्यों के पूर्ण होने से क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

इस दौरान प्रधान कानाराम गोदारा, विद्युत निगम के जोनल चीफ अभियंता केके कसवां, उप प्रधान कैलाश सारस्वत, जिला परिषद सदस्य राजू दास स्वामी, धर्मपाल ज्याणी, सावन पुरोहित, अधिशाषी अभियंता गिरधारी सियाग, सहायक अभियंता राजेन्द्र लेघा, राजेश रोशन, भरत तंवर, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र गोदारा, राहुल पारीक, सरपंच राधेश्याम भादू, बिसनाथ सिद्ध, नेतराम गोदारा, अमराराम सियाग, प्रमोद सिंह, छगनलाल सियाग, मीरा देवी, अजमल हुसैन, श्री कृष्ण सारस्वत, भानी सिंह भाटी, सुंदरगर गोस्वामी, रामचंद्र पुरोहित, श्याम स्वामी, हरी सारस्वत, मनीराम दास स्वामी, अर्जुनगर स्वामी सहित बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…