हीरालाल सोभागमल रामपुरिया उच्च माध्यमिक विद्यालय ने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह किया आयोजित

Description of image

आज दिनांक 5-6-2024 को विद्यालय प्रांगण में पात्र 2024-25 में पांचवी आठवी, दसवी एवं बारहवी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह भव्य समारोह में श्री झवरलाल गोलछा अध्यक्ष अणुव्रत समिति बीकानेर, विद्यालय के समस्त स्टाफ उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा जैन ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले सभी विद्यार्थियों के प्राप्तांको सहित नामों की घोषणा की। सभी ने करतल ध्वनि से इसका स्वागत किया। शाला प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में विद्यालय के उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम से सभी को अवगत कराया। उन्होने बताया कि कक्षा 8वी बोर्ड में इस विद्यालय के 38 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए सभी उत्तीर्ण रहे। कक्षा में प्रथम स्थान सृष्टि व्यास, आर्यन पन्नू द्वितीय स्थान पर रिद्धि शर्मा एवं तृतीय स्थान पर निखिल सोनी व गुंजन जोशी रहे। कक्षा 10 वी बोर्ड वी बोर्ड परीक्षा में 34 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए सभी उत्तीर्ण रहे। प्रथम श्रेणी 28, द्वितीय श्रेणी 06 एवं तृतीय श्रेणी 1 रहे। छात्र एकलव्य शर्मा ने 93.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान, छात्र विनीत सुराणा ने 93.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय एवं छात्र तरूण छीपा ने 93.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा यशपाल गहलोत ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शाला का मान बढाया। छात्र तरूण छीपा ने विज्ञान एवं गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। छात्र एकलव्य शर्मा ने अंग्रेजी विज्ञान एवं संस्कृत में 100 में से 95 अंक गणित में 98 एवं हिन्दी में 93 अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है। कक्षा बारहवीं कला एवं वाणिज्य वर्ग में कुल 19 विद्यार्थी प्रविष्ठ हुए सभी उत्तीर्ण रहे। प्रथम श्रेणी से 16 एवं द्वितीय श्रेणी से 03 विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। छात्रा प्राची विश्नोई ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम स्थान कोमल प्रजापत ने 92.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा चेतना गहलोत ने 89.40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही । छात्र धीरज बिश्नोई ने हिन्दी अनिवार्य में 100 में से 100 अंक, छात्रा प्राची बिश्नोई ने हिन्दी साहित्य में 100 में से 98 अंक तथा कोमल प्रजापत ने 96 अंक प्राप्त किये। 5 वी बोर्ड परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। छात्रा सुधा सुथार ने कक्ष में प्रथम स्थान, हंसिका सुथार ने द्वितीय एवं करमवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाला प्रधानाचार्या ने सभी उत्कृष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियो एवं श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापको का उत्साहवर्द्धन करते हुए आगे भी ओर अधिक उत्कृष्ट परिणाम देने हेतु अधिक परिश्रम करने की प्रेरणा दी ।

सभी श्रेष्ठ एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले विद्यार्थियों का माला एवं साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सभी उपस्थित विद्यार्थियो, स्टाफ एवं अभिभावको का अल्पाहार करा कर सम्मान किया गया। आज हुए इस भव्य समारोह में विद्यार्थियों के साथ साथ श्रेष्ठ परिणाम देने वाले विषय

अध्यापक/अध्यापिकाओं को उनकी उपलब्धि के लिए भी करतल ध्वनि से आभार व्यक्त किया गया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…