बीज एवं उर्वरक के 29 नमूने लेकर भेजे जांच के लिए, 89.60 क्विंटल मूंगफली, मूंग व ग्वार बीज का सेल किया स्टाॅप

Description of image

बीकानेर। कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के निर्देश पर कृषि आदान गुण नियंत्रण अभियान के तहत शनिवार को बीकानेर में कृषि उपज मंडी सहित बाजार में खाद-बीज की दुकानों पर जांच की सघन कार्यवाही की गई। कृषि विभाग कृषि आदान निरीक्षकों की टीमों ने जांच के दौरान नकली प्रतीत होने पर 543.50 क्विंटल मूंगफली, मूंग व ग्वार के बीज जब्त किए। साथ ही बीज व उर्वरक 29 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।

अतिरिक्त निदेशक श्री त्रिलोक कुमार जोशी के नेतृत्व में टीमें गठित कर कार्रवाई के लिए भेजा गया। कृषि आदान निरीक्षकों की टीम में संयुक्त निदेशक कृषि श्री कैलाश चौधरी, संयुक्त निदेशक श्री मदन लाल, उपनिदेशक कृषि श्री जयदीप दोगने व श्री प्रेमाराम, सहायक निदेशक श्री सुभाष चंद्र, श्रीमती मीनाक्षी शर्मा, श्री रामकिशोर मेहरा, सहायक निदेशक उद्यान श्री मुकेश गहलोत, श्री रघुवर दयाल, सहायक निदेशक श्री सुरेंद्र मारू व श्री राजूराम, कृषि अधिकारी श्री गिरिराज, श्रीमती कविता गुप्ता, श्रीमती मीनाक्षी पंवार, श्रीमती ममता, श्री सोमेश तंवर, श्री मामराज, श्री रमना व श्री मेघराज शामिल रहे।

अतिरिक्त निदेशक श्री त्रिलोक कुमार जोशी ने बताया कि बीकानेर जिले में कार्यरत निरीक्षकों ने आठ खाद-बीज और उर्वरक निर्माताओं और रिटेल विक्रेताओं के यहां जांच की। टीमों ने नेशनल क्रॉप साइंस खारा, किशन लाल श्याम सुंदर करनी इंडस्ट्रियल एरिया, जयदयाल एग्रो अनाज मंडी बीकानेर, श्रीराम एग्रो एजेंसी बीकानेर, लक्ष्मी एग्री एजेंसी बीकानेर, श्रीचारभुजा एग्रो इंडस्ट्रीज बीछवाल एवं हुसनसर एवं केशरीचंद उदयचंद अनाज मंडी बीकानेर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अनियमितता मिलने 89.60 क्विंटल बीज मूंगफली, मूंग ग्वार के बीज सेल स्टाॅप किया गया व बिक्री पर रोक लगाई गई। 18 क्विंटल उर्वरक सीज किया गया। कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही के बाद अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार श्री त्रिलोक कुमार जोशी ने ली कृषि आदान निरीक्षकों की बैठक ली व आवश्यक दिशा निर्देश दिए। श्री जोशी ने निर्देश दिए कि कृषि आदान निरीक्षक सजग रहकर निरन्तर अपने क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। सहायक निदेशक कृषि अपने क्षेत्राधिकारी में प्रभावी निरीक्षण करते हुए कृषि आदान गुणवत्ता सुनिश्चित करवाने के क्रम में प्रभावी कार्यवाही करें।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…