गोदारा ने लूणकरनसर राजकीय महाविद्यालय में किया राजनीति विज्ञान संकाय की पीजी कक्षाओं का शुभारंभ

Description of image

 

बीकानेर । खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि लूणकरनसर में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे। गोदारा ने शनिवार को लूणकरनसर के राजकीय महाविद्यालय में राजनीति विज्ञान की पीजी कक्षाओं के शुभारंभ अवसर पर यह बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से निरंतर लगन और निष्ठा से मेहनत करने का आह्वान करते हुए कहा कि असफलता में ही सफलता की कुंजी छिपी है। विद्यार्थी असफलता से घबराएं नहीं बल्कि सीख लेते हुए कमियों को दूर कर सपनों को पूरा करने में जुट जाएं। गोदारा ने कहा कि अगले सत्र से इस महाविद्यालय में इतिहास विषय की पीजी कक्षाएं भी प्रारंभ करवाई जाएगी।

कैबिनेट मंत्री ने इस दौरान महाविद्यालय में पुस्तकालय और कॉन्फ्रेंस हॉल का भी उद्घाटन किया। गोदारा ने विद्यालय में कबड्डी मैट लगवाने के लिए विधायक निधि से 4 लाख रुपए देने की घोषणा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के हित में महाविद्यालय में शैक्षणिक सुविधाओं के साथ-साथ खेल और अन्य पाठ्येतर गतिविधियां प्रारंभ करने के लिए भी संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने भीतर जुनून पैदा करें और शिक्षित लूणकरणसर विकसित लूणकरनसर की संकल्पना को साकार करने में योगदान दें।उन्होंने यहां शीघ्र ही एनसीसी भी प्रारंभ करवाने की बात कही। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने कहा कि शिक्षा की बुनियाद पर ही समाज और राष्ट्र का विकास टिका है। गुणवत्तापरक शैक्षणिक सुविधाओं के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अगले 1 वर्ष में महाविद्यालय में आवश्यकता अनुसार कक्षा कक्ष निर्माण सहित अन्य विकास कार्य करवा विद्यार्थियों के लिए सुविधाएं विकसित की जाएगी। इस अवसर पर प्रधान कानाराम गोदारा,प्राचार्य प्रो.रजनी रमण झा,छात्रा कविता गोदारा ने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बैगाराम ज्याणी, अक्षय सारण,प्रेमाराम, दीपक,जुगल, गोविन्द सारस्वत, अमराराम सियाग आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

*आमजन से मुलाकात कर सुने परिवाद*

गोदारा ने लूणकरणसर उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को भी आम जन से मुलाकात कर उनके अभाव अभियोग सुन संबंधित विभाग के अधिकारियों को फोन के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…