नशे के खिलाफ पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई, जानकारी देने वाली की पहचान गुप्त रखी जाएगी

Description of image

बीकानेर।एडीएम सिटी श्री रमेश देव की अध्यक्षता में शुक्रवार को नार्को कॉर्डिनेशन और नशा मुक्त भारत अभियान को लेकर बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। बैठक में एडीएम सिटी श्री देव ने कहा कि जिले में नशा रोकने को लेकर विभिन्न विभागों और सामाजिक संस्थाओं को आपसी समन्वय से प्रयास करने होंगे। जिले में नशा रोकने के लिए इसके चैन सिस्टम को तोड़ना भी जरूरी है। तभी हम युवाओं और अन्य लोगों को इसकी गिरफ्त में आने से बचा सकेंगे।

एडीएम सिटी ने कहा कि अगर कहीं कोई नशा करता या बेचता पाए जाए तो इसकी शिकायत पुलिस के वाट्सएप नंबर 95304 14947 पर दर्ज करवाएं। पुलिस की ओर से तत्काल और सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत दर्ज करवाने की पहचान गुप्त रखी जाएगी। उन्होने कहा कि नशे के खिलाफ रविन्द्र रंगमंच पर एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा सकता है। जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ साथ सभी पार्षदों, सरपंचों, सीएलजी मेंबर, विभिन्न मोहल्ला समितियों, एनजीओ, महिला एवं बाल विकास, चिकित्सा, स्कूल व कॉलेज शिक्षा और पुलिस विभाग आदि को भी आमंत्रित कर एक मंच पर साझा प्रयास किए जाएं।

एडीएम सिटी ने कहा कि जिले में चलने वाले विभिन्न एफएम रेडियो और न्यूज़ पोर्टल सामाजिक सरोकारों के तहत वाणिज्यिक विज्ञापनों के साथ साथ नशे को रोकने को लेकर पुलिस की ओर से जारी वाट्सएप नंबर और नशे के खिलाफ जारी पोस्टर इत्यादि का निशुल्क प्रचार प्रसार करे। एडीएम सिटी ने जेल में भी नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाने हेतु कहा।

आईबी अधिकारी श्री विक्रम झाला ने सुझाव देते हुए कहा कि ऑटो रिक्शा चालक भी नशे की रोकथाम में सहायक हो सकते हैं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पब्लिक टॉयलेट,थानों के बाहर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर नशे के रोकथाम को लेकर पुलिस के जारी किए गए व्हाट्सएप नंबर की जानकारी पंपलेट चिपका कर दी जाए। जिन इलाकों में छोटी छोटी चोरियां ज्यादा हो रही हैं उन स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ नशे के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि मई माह में नशे के खिलाफ 29 चालान काटे गए। बैठक में मनोचिकित्सक डॉ कन्हैया कच्छावा ने नशे की रोकथाम को लेकर उनकी ओर से चलाए जा रहे अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में डीआईजी जेल श्रीमती सुमन मालीवाल, बीएसएफ से श्री महेश चंद जाट,आईबी से श्री विक्रम झाला, सीडीईओ श्री महेन्द्र कुमार शर्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता, मनोचिकित्सक डॉ कन्हैया कच्छावा, डॉ सिद्धार्थ, सहायक ड्रग कंट्रोलर श्री देवेन्द्र केदावत, डॉ ज्योति चौधरी, डॉ अंशुमान जैन, आयुष डॉ प्रभुदयाल जाट,, नशा मुक्ति एनजीओ से श्री रामकिशोर समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

विप्र सेना द्वारा जय किशन उपाध्याय (जैना महाराज)को दुपट्टा एवं साफा पहनाकर किया स्वागत

विप्र सेना जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार जाजङा के नेतृत्व में विप्र सेना टीम द्वारा जय किशन उप…