महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र का 33 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह

Description of image

बीकानेर, 29 जून 2025 । महावीर इंटरनेशनल , बीकानेर का 33 वां स्थापना दिवस प्रतिभाओं के सम्मान और गत वर्ष की उपलब्धियों पर चर्चा के साथ मनाया गया। रानी बाजार स्थित रिद्धि – सिद्धि भवन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक व जेल अधीक्षक श्रीमती सुमन मालीवाल ने संस्था द्वारा किए गए सेवा के कार्यों को मानवता की सेवा बताया। प्लास्टिक एवं पॉलीथिन मुक्त भारत के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम *“कपड़े की थैली मेरी सहेली”* को मुख्य अतिथि ने पूरी धरती की एक बहुत बड़ी जरूरत बताया। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने महावीर इंटरनेशनल से आह्वान किया कि बीकानेर जेल के कैदियों के श्रम का उपयोग करते हुए संयुक्त कार्यक्रम चलाया जा सकता है जिसे महावीर इंटरनेशनल संस्था ने सहर्ष स्वीकार कर लिया । समारोह के विशिष्ट अतिथि एवं शिवबाड़ी मठ के अधिष्ठाता स्वामी विमर्शानन्द गिरि महाराज ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर के सिद्धांतों पर चलकर महावीर इंटरनेशनल पूरे देश में जो मानवता की सेवा कर रहा है वह अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि मानवता के अतिरिक्त मूक प्राणियों एवं पर्यावरण की सेवा पूजा के समान है। विशिष्ट अतिथि यू ट्यूबर मुकेश सोनी ने कहा कि महावीर इंटरनेशनल संस्था के सहयोग से हमने कुछ यूट्यूब रील बनाई है जिससे कि आम जनता में एक अच्छा संदेश जा रहा है। भविष्य में भी संस्था के साथ मिलकर यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करेंगे। संस्था के सचिव संतोष बांठिया ने अपने कार्यकाल में किए गए सेवा कार्यों की रिपोर्ट पढ़ी। सचिव बांठिया ने अपने दायित्व निर्वहन के कारण पूरे देश की सभी संस्थाओं में सर्वश्रेष्ठ सचिव का पुरस्कार प्राप्त किया जिसके लिए सभी ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया। अध्यक्ष नरेंद्र सुराणा ने महावीर इंटरनेशनल को सेवा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित संस्थान बताया एवं प्रबुद्ध जनों से इस संस्थान से जुड़ कर के सेवा कार्यों को और आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस कार्यक्रम में संभाग अध्यक्ष संजय वेद एवं संभागीय सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों का परिचय सभी से कराया। स्थापना दिवस समारोह में महावीर इंटरनेशनल ने बीकानेर की अनेक संस्थाओं के पदाधिकारी जयचंद लाल डागा, सुरेश राठी, विनोद बाफना, जय नारायण गोयल, गणेश बोथरा का भी मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। गत कार्यकाल में संस्थाओं एवं सेवाभावी व्यक्तियों के सहयोग से किए गए सेवा कार्य के लिए उन सभी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। अंत में राष्ट्रगान से समारोह का विधिवत समापन किया गया। इस अवसर पर केंद्र के सदस्यों की निर्देशिका का भी अतिथियों ने विमोचन किया। कार्यक्रम समापन सुरेश गुप्ता ने धन्यवाद् ज्ञापित कर किया। मंच सञ्चालन हेमंत सिंघी ने किया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…