

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल कार्यालय पर मंगलवार को ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के तहत “एकता दौड़” का आयोजन किया गया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के प्रांगण में एकत्र हुए रेलवे के सभी अधिकारी, कर्मचारी, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं रेल सुरक्षा बल के जवानों की दौड़ को झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस “एकता दौड़” में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी प्रतुल सारोलिया, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त एल आर मीणा, डिविजनल इंस्पेक्टर नीलू गोठवाल, बीकानेर SHO सुभाष बिश्नोई, लालगढ़ SHO उषा निरंकारी, वरिष्ठ कर्मचारी कल्याण निरीक्षक संजय प्रताप सिंह चौहान सहित रेलवे के अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही बीकानेर रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं कार्यालय में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अन्तर्गत मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभा- कक्ष में दोपहर को एच आई एम एस (हेल्थ इनफॉरमेशन मैनेजमेंट सिस्टम)पर सेमिनार भी की गई जिसमें बीकानेर मंडल रेलवे चिकित्सालय की सीएमएस डॉ. रामिन्द्र कौर एवं ACDS डॉ.अंशुमलिक ने रेल- कर्मचारियों की एच आई एम एस से संबंधित समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया एवं एच आई एम एस पर विस्तृत चर्चा की गयी।
उल्लेखनीय है कि 16 अगस्त से 15 नवंबर तक केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार सतर्कता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष “सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” की थीम पर सतर्कता सप्ताह मनाया जा रहा है।भारत जब सतर्क रहेगा तभी समर्थ और समृद्ध बनेगा।
इस जागरूकता सतर्कता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर सेमिनार, प्रश्नोत्तरी, ड्राइंग, काव्य पाठ एवं नुक्कड़ आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इसी क्रम में “राष्ट्रीय एकता सप्ताह”का आयोजन किया जाएगा।