राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे सोमवार को आएंगे बीकानेर, इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी के सड़क सुरक्षा कार्यशाला में करेंगे शिरकत

Description of image

बीकानेर। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे सोमवार प्रातः 10.15 बजे राजकीय पाॅलिटेक्निक काॅलेज के हैलीपेड पहुंचेंगे और यहां से प्रातः 10.20 बजे राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री बागडे प्रातः 10.30 बजे यहां विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में इंडियन रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा आयोजित होने वाली सड़क सुरक्षा कार्यशाला में शिरकत करेंगे। यहां से प्रातः 11.35 बजे स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 12 बजे से यहां होने वाले दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भागीदारी निभाएंगे। श्री बागडे यहां से दोपहर 2.15 बजे पेमासर ग्राम पंचायत के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2.35 बजे पेमासर पहुंचेंगे। राज्यपाल यहां स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे तथा किसानों से संवाद करेंगे। राज्यपाल श्री बागडे पेमासर से दोपहर 3.05 बजे नाल एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 3.45 बजे नाल हवाईअड्डा पहुंचेंगे तथा यहां से दोपहर 3.50 बजे औरंगाबाद के लिए प्रस्थान करेंगे। राज्यपाल के प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने विभिन्न अधिकारियों को तैयारियों से जुड़े निर्देश दिए हैं।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बाल संस्कार शिविर बेहद जरूरी : अध्यक्ष नरेश खत्री (छाबड़ा)

भारत विकास परिषद्,का *63वां स्थापना दिवस* (62वीं वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में बीकाणा इकाई के …