नशे की हालत मे पानी की टंकी पर चढ़ा व्यक्ति,साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद जबरन उतारा नीचे

Description of image

बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में एक अधेड़ व्यक्ति पानी की टंकी पर चढऩे से खलबली मच गई। जानकारी मिली है कि माल गोदाम रोड स्थित अग्रवाल क्वाटर्स में बनी रेलवे की पानी की टंकी पर एक अधेड़ चढ़ गया। सूचना पर पहुंचे कोटगेट थाना पुलिस,आरपी व जीआरपी पुलिस के अधिकारी व जवानों ने उसे नीचे उतरने की समझाइए की। लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ। घटना को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जुट गई। हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह व्यक्ति टंकी पर क्यों चढ़ा है। बताया जा रहा है कि रामकिशन नाम का यह अधेड़ करीब बारह बजे नशे में टंकी पर चढ़ गया और टंकी के उपरी हिस्से में पहुंचकर सामान तोड़कर फेकने लगा। आरपी के जवान को इसकी जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत पर नीचे नहीं आया तो कोटगेट थाना पुलिस को भी बुलाया गया। थानाधिकारी विश्वजीत सिंह मय जाब्ता मौके पर आएं। जिन्होंने एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया।

साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद जबरन नीचे उतारा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस नशेड़ी को नीचे उतारने के लिये प्लेटफॉर्म परिसर में चल रहे विकास कार्य के ठेका कंपनी के नरपत सिंह व श्यामलाल गुर्जर ने हिम्मत दिखाते हुए टंकी पर चढ़ गये। जहां नीचे से आरपीएफ से सब इंस्पेक्टर अजय कुमार,कास्टेबल सुरेश कुमार,जीआरपी के प्रभु दयाल वर्मा ने नशेड़ी को नशा करवाने का लालच देकर टंकी के एक तल नीचे बुलाया। जहां पहले से ही खड़े नरपत सिंह व श्यामलाल गुर्जर ने उसे दबोच लिया। बाद में कोटगेट थाना पुलिस के जवान अशोक व एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और उसके रस्सी से पांव बांधकर नीचे उतार लाएं।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…