साइबर फ्रॉड पर जागरूकता हेतु रोटरी रॉयल्स का लक्ष्य (Think Before Click) सेमिनार आरम्भ, प्रेरक वक्ताओं ने छात्रों को किया संबोधित

Description of image

बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की ओर से छात्रों को साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देनी तथा अपने छात्र जीवन के लक्ष्य पूरे करने के उद्देश्य से लक्ष्य नाम से एक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की शुरुआत कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट में इंजीनियरिंग कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर अजय राज चौधरी द्वारा साइबर फ्रॉड पर हो रहे विभिन्न माध्यमों को लेकर एक विशेष प्रेजेंटेशन दी जिसमें साइबर क्राइम करने वाले लोगों के तौर तरीके कंप्यूटर में वायरस की एक्टिविटी, जाने अनजाने में क्लिक किए गए विभिन्न स्थलों और फोन कॉल्स पर मानसिक रूप से हाईजैक होने जैसे विभिन्न तथ्यों को शामिल किया गया। छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बताया गया। कार्यशाला में जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना के रोहिताश बारी ने भी छात्रों को संबोधित किया तथा इस क्षेत्र में साइबर अपराधियों की मानसिकता उनके तौर तरीके के प्रेक्टिकल अनुभव सुनाए तथा साइबर अपराध के तहत प्रार्थियों की मानसिकता, उनसे द्वारा होने वाली गलतियां तथा सामान्य जीवन में हम किस तरह से ट्रैप हो जाने की गलती करते हैं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।

जागरूकता अभियान में छात्र-छात्रों को अपने उद्देश्यों की पूर्ति हेतु मोटिवेशनल वक्ताओं द्वारा भी उद्बोधित किया गया। मोटिवेशनल वक्त डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली ने अपने उद्बोधन में कहा कि हड़बड़ी में गड़बड़ी हो जाती है जिससे हम न केवल साइबर फ्रॉड में शिकार हो जाते हैं बल्कि हमारी यह आदत हमारे लक्ष्य को प्राप्त करने में भी अड़चन पैदा करती है। विभिन्न प्रेरक उदाहरण से उन्होंने अपनी बात को रखा डॉक्टर भुवनेश स्वामी द्वारा भी प्रेरक वक्त के रूप में अपना उद्बोधन दिया जिसमें उन्होंने एक सामान्य जिंदगी में अचानक मौत जैसे परिस्थितियों में फंसकर जीवन को खोने और पानी की तड़प के साथ ही एक प्रतिबद्धता पुनः जीवन की ओर लौटने और जंग जीतने के उदाहरण से छात्रों को प्रेरित करते हुए लक्ष्य प्राप्ति का संदेश दिया प्रेरक वक्त के रूप में गोविंद भादू द्वारा भी छात्रों को रोचक अंदाज में बात करते हुए अपने जीवन के मूल्य को समझना अपने लक्ष्य को प्राप्त करने तथा आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी इस अवसर पर कॉन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर इंजीनियर भूपेंद्र मुद्दा ने छात्रों को रोटरी के सामाजिक उद्देश्यों के बारे में बताते हुए लक्ष्य कार्यक्रम के साइबर फ्रॉड तथा मोटिवेशनल थॉट की जानकारी साझा की कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंग द्वारा किया गया।

रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स की ओर से सचिव सुनील चमडिया ने सभी वक्ताओं तथा रोटरी पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया तथा छात्रों को रोटरी के सेवा प्रकल्पों के बारे में बताया इस अवसर पर शिक्षाविद रोटे डॉक्टर शिशिर शर्मा रोटे जगदीप ओबेरॉय मनीष चमडिया रोटेरियन ऋषि धामू ने वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने जानकारी देते हुवे बताया कि छत छात्राओं के साथ आम जन को साइबर अपराध से बचने के लिए लक्ष्य थिंक बिफोर क्लिक अभियान विभिन्न केंद्रों पर संचालित किया जाएगा जिसमें पुलिस प्रशासन का भी सहयोग लिया जाएगा।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…