

बीकानेर में अवैध खनन एवं परिवहन के संबंध में बज्जू पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई कर अवैध खनन में इस्तेमाल किए जा रहे पांच वाहन एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।अवैध खनन पर पुलिस द्वारा बज्जू के ग्रान्धी गांव की रोही में सीआई आलोकसिंह चारण के नेतृत्व में की गई।इस कार्रवाई में चार आरोपियों को गिरफ्तारकिया गया इसके अलावा अवैध खनन में इस्तेमाल होने वाले पांच वाहन भी जब्त किए गए।चारों आरोपियों द्वारा 21 फरवरी से 22 फरवरी के मध्य अवैध रूप से जिप्सम खनन किया जा रहा था।