सेवार्थ संकल्प से निहित रोटरी रॉयल्स एवं अपराइज द्वारा सुश्री जया किशोरी जी का मोटिवेशनल कार्यक्रम 6 जुलाई को बीकानेर में

Description of image

रोटरी क्लब रॉयल्स और अपराइज के संयुक्त तत्वाधान और बीकाजी ग्रुप एवं आदित्य कैपिटल के प्रमुख सहयोग से बीकानेर में सब से बड़ा मोटिवेशनल एवं स्पिरिचुअल इवेंट ड्रीम टू रियलिटी 2.0 का आयोजन किया जा रहा है।

क्लब अध्यक्ष प्रियंका शंगारी ने बताया कि कार्यक्रम में देश की सुप्रसिद्ध वक्ता सुश्री जया किशोरी जी बीकानेर आएंगी।

रोटे विपिन लड्ढा ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में 11 मई तय किया गया ताज परन्तु भारत-पाक विवाद के चलते स्थगित किया गया अब इसका आयोजन आगामी 6 जुलाई को शाम 6 बजे, महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा।

प्रकल्प चेयरमैन डॉ विकास पारीक ने बताया कि वर्तमान समय में युवा अवसाद से ग्रस्त हो या नशे की बुरी लत का शिकार बन अपने भविष्य को अंधकारमय बना रहे है, ऐसे युवाओं सहित, छात्रों एवं युवा उद्यमियों को सही दिशा मिल सके एवं भविष्य निर्माण कर परिवार, समाज एवं प्रदेश में अच्छा काम कर सके, यही इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

वरिष्ठ रोटे भूपेंद्र मिड्ढा ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों से अलग अलग स्पॉन्सर्स लिए गए है, जिससे कार्यक्रम में खर्च के उपरांत बची शेष राशि जनहितार्थ किसी स्थाई सेवा में खर्च की जाएगी।

क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि ड्रीम टू रियलिटी कार्यक्रम का प्रथम आयोजन गत वर्ष दोनों क्लब द्वारा करवाया गया था, जिसमें सुप्रसिद्ध वक्ता सोनू शर्मा जी का मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित किया गया था, उस से प्राप्त आय से क्लब द्वारा शव वाहन रोटरी स्वर्ग रथ की सेवा विपदाग्रस्त सर्वज्ञ हेतु उपलब्ध करवाई जाती है।

ड्रीम तो रियलिटी इवेंट की तैयारियों के संदर्भ में चेयरमैन रुचि दफ्तरी ने बताया कि इस हेतु दोनों क्लब से टीम का गठन किया गया है जिसमें चांदनी करनानी, डॉ निकिता गुप्ता, शिवाली कोठारी, अक्षिता बैद, नेहा ओझा, रिया अग्रवाल सहित जगदीप सिंह ओबेरॉय, विपिन लड्ढा, ज्योति प्रकाश रंगा, गौरव चौधरी, रमेश अग्रवाल, हेमंत शेखानी, राजेश खत्री, शिशिर शर्मा, विनोद माली, पुनीत खत्री,सचिन शर्मा, पीयूष शंगारी, सुनील गेरा आदि प्रमुख है। क्लब सचिव सुनील चमडिया ने बताया कि कार्यक्रम में चैरिटी का भाव देखते हुए दानदाताओं ने बढ़चढ़ कर भागीदारी निभाई है, प्रमुख स्पॉन्सर्स बीकाजी ग्रुप, आदित्य कैपिटल के साथ पावर्ड में थेम्स प्लाई, एम एम ग्रुप, कॉन्सेप्ट कोचिंग, वेथोनिक फाइनेंशियल, जीवन रक्षा अस्पताल, स्व श्रीमती गोमादेवी चेरिटेबल फाउंडेशन सहित स्पॉन्सर्स में रामलाल सूरजदेवी रांका चेरिटेबल ट्रस्ट, मोटिवेशनल स्पीकर गोविंद भादू, बीकानेर प्रोसलिन के साथ को-स्पोंसर्स में श्री बालाजी स्वीट्स, आरका ग्रीनर्जी, केशव गोल्ड, श्री टिंबर एवं प्लाईवुड, झकास पापड़, मरुधर लज़ीज़, एपेक्स हॉस्पिटल, श्रीराम भुजिया एवं पापड़, आर के पब्लिक सी. सैक. स्कूल, आदित्य बिल्ड डेवलपर, इंडिया सोलर, टाइगर लॉन्गी मिर्च, रिद्धि सिद्धि ज्वैलर्स, राजेश चुरा एंड कंपनी, डी एल एम आर्किटेक्ट्स एवं इंटीरियर्स सहित मीडिया पार्टनर में पिंटू राठी, भोज एडवरटाइजिंग, सुरेश पारीक, राम डिजिटल, एवं सुंदर टेंट एवं लाइट डेकोरेशन आदि प्रमुख है।

कार्यक्रम के संयोजक जगदीप ओबेरॉय ने बताया कि प्रोग्राम के टिकट हेतु 094143 25011, 076110 11110 पर संपर्क कर सकते हैं।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…