एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

Description of image

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025

व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृढ़ सहयोग और सौम्य व्यवहार की नितांत आवश्यकता के उद्देश्य से श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में चिर परिचित मोटिवेशनल गुरु, मैनेजमेंट ट्रेनर एवं एसोसिएट प्रोफेसर,ईसीबी डॉ. गौरव बिस्सा के सहयोग से शाला के सभागार में विशेष सेमिनार का आयोजन किया गया।

डॉ बिस्सा ने जीवन में सकारात्मक सोच को अपनाने, कार्य स्थल पर स्वस्थ मानसिकता के साथ कुशलतापूर्ण तरीके से परिणाम देने एवं छात्रों की विशेषताओं को उजागर करके उन्हें बेहतर दिशा देने की ओर कार्य करने, छात्र- शिक्षक, शिक्षक – शिक्षक एवं शिक्षक – मैनेजमेंट के रिश्तों की प्रगाढ़ता एवं अनिवार्यता सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

शाला सभा के सदस्य श्री निर्मल जी पारख, प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी एवं व्यवस्थापक विश्वजीत गॉड ने डॉ बिस्सा के द्वारा दिए गए दृष्टांतों एवं क्रियात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें शाला की ओर से स्मृति चिह्ण भेंटकर उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के दौरान ही शाला स्तर पर खेले गए द्वितीय इंट्रा मोरल टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट, 2025 के मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों, उपविजेता एवं विजेता टीम को यथायोग्य स्मृति चिह्ण एवं मेडल से सम्मानित कर बधाई दी।

शालाध्यक्ष श्री विजय कुमार जी कोचर, सीए सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ सीमा जैन ने संगठन के लिए टीमवर्क द्वारा कार्य करने को लेकर डॉ बिस्सा द्वारा सुझाए गए उपायों के लिए उनको हार्दिक आभार प्रेषित किया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

महावीर इंटरनेशनल बीकानेर केंद्र का 33 वां स्थापना दिवस व सम्मान समारोह

बीकानेर, 29 जून 2025 । महावीर इंटरनेशनल , बीकानेर का 33 वां स्थापना दिवस प्रतिभाओं के सम्म…