इंटरनेशनल कांफ्रेंस 19-20 दिसम्बर को, कुलपति ने किया पोस्टर का विमोचन

Description of image

 

 

बीकानेर, 20 नवंबर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं बेसिक पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 19 और 20 दिसंबर को हाइब्रिड मोड पर अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बुधवार को इसके पोस्टर का विमोचन किया। इस दौरान नगर निगम उपायुक्त कुलराज मीना मौजूद रहे। कॉन्फ्रेंस संरक्षक रामजी व्यास ने बताया कि कांफ्रेंस का विषय युवाओं के लिए सोशल, इकोनॉमिक एंड टेक्नोलॉजी के परिपेक्ष्य में ‘इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप’ रखा गया है।

इस अवसर पर कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने कहा कि वर्तमान समय युवाओं के एंटरप्रेन्योर बनने का है। आईटी इंडस्ट्री सहित विभिन्न क्षेत्रों में युवा अपने व्यवसाय को यूनिकॉर्न तक बना रहे है। बीकानेर की धरती से युवाओं के लिए ऐसे प्रयास ऐतिहासिक साबित होंगे। करियर काउंसलर चंद्र शेखर श्रीमाली ने कॉन्फ्रेंस से जुड़ी संपूर्ण जानकारी दी।सहसंयोजक अमित व्यास ने कहा कि इस आयोजन से बीकानेर के युवा रोजगार देने के काबिल बन पाएंगे। उन्होंने बताया कि कांफ्रेंस में देश और दुनिया के विषय विशेषज्ञ की नोट स्पीच देंगे।

*यह रहेगी आयोजन समिति*

कांफ्रेंस के मुख्य संरक्षक प्रोफेसर डॉ. मनोज दीक्षित, संरक्षक रामजी व्यास, सह संरक्षक अमित व्यास, समन्वयक सुरेश पुरोहित, सह समन्वयक रवींद्र मंगल, आयोजन समिति के सचिव मानकेशव सैनी, चन्द्र शेखर श्रीमाली, डॉ. मुकेश ओझा, डॉ. रोशनी शर्मा, डॉ. नमामी शंकर आचार्य होंगे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…