खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने लूणकरनसर में की जनसुनवाई, ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से 44 लाख रुपए के विकास कार्यों को दी स्वीकृति

Description of image

 

बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने शुक्रवार को लूणकरणसर मुख्यालय पर आम जन के अभाव अभियोग सुने। प्रातः 11 से रात तक चली जनसुनवाई के दौरान सुमित गोदारा ने ब्लॉक मुख्यालय और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों के परिवाद सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपखंड स्तरीय अधिकारियों को प्रकरणों के निस्तारण के संबंध में निर्देश देते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने कहा कि आमजन के परिवाद का निस्तारण करना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारी संवेदनशीलता और संजीदगी के साथ आम आदमी के प्रकरणों को सुनें और वाजिब कार्यों को तुरंत प्रभाव से किया जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अनावश्यक रूप में कार्यालयों में प्रकरण लंबित न रहे, संपर्क पोर्टल पर आई समस्याओं को नियमित रूप से देखें और अविलंब निस्तारित किया जाए। लापरवाही का रवैया स्वीकार नहीं किया जाएगा।

ग्रामीण क्षेत्र से आए विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों और ग्रामीणों से बात करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारी को प्रकरण देकर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन प्रकरणों में उच्च स्तर पर कार्रवाई अपेक्षित है उसके संबंध में आवश्यक फॉलो अप करें। परिवादी को संतोषजनक समयबद्ध जवाब प्रस्तुत किया जाए।

जनसुनवाई के दौरान सड़क , पानी ,विद्युत आपूर्ति, अतिक्रमण, राजस्व सहित विभिन्न विभागों से जुड़े मामले रखे गए। गोदारा ने लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट में की गई घोषणाओं के भी समयबद्ध और गुणवत्ता परक क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को समुचित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

*ग्रामीणों की मांग पर विधायक निधि से 44 लाख के विकास कार्यों को दी स्वीकृति*

ग्रामीण जन की मांग पर खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने विभिन्न ग्राम पंचायतों में विधायक निधि से 44 लाख रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा की। गोदारा ने हापासर में स्कूल के टीन शेड निर्माण, मालासर में राजकीय विद्यालय की चारदीवारी जीणोद्धार कार्य, गुसाईना में राजकीय विद्यालय के मुख्य द्वार निर्माण, सूईं तथा मेहराना में सामुदायिक भवन निर्माण, पिंपेरा में गौशाला टीन शेड निर्माण के लिए विधायक निधि से राशि जारी करने की घोषणा की। गोदारा ने बताया कि मेहराणा और सुईं में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10-10 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इसी प्रकार हापासर में राजकीय स्कूल में टीन शेड निर्माण कार्य पर भी 10 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुसाइना में स्कूल के मुख्य द्वार निर्माण के लिए चार लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। मालासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के चारदीवारी के जीर्णोद्धार पर 5 लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। मंत्री पीपेरां में गौशाला में टीन शेड निर्माण के लिए पांच लाख रुपए व्यय करने की स्वीकृति दी। उपस्थित ग्रामीणों ने मंत्री का इन स्वीकृतियों के लिए आभार प्रकट किया।

*ये रहे मौजूद*

इस दौरान प्रधान कानाराम गोदारा,उपप्रधान कांता सारस्वत सहित उपखंड अधिकारी , विकास अधिकारी, सीओ सीबीईओ, पानी, बिजली,विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंताओं सहित कैलाश सारस्वत, रावांसर सरपंच बिशननाथ सिद्ध,पूर्व सरपंच उम्मेदसिंह शेखावत, विनोद चोपड़ा,चन्द्रमोहन डाल,रामचन्द्र पुरोहित, श्यामलाल पारीक, गजानन्द पारीक,राकेश तातेड़,आत्माराम कङवासरा, रामेश्वर लाल भादू,नेतराम सियाग,ओकारमल सारस्वत,जुगल सारस्वत, रामकुमार सारस्वत, गणेश मेघवाल, उमाशंकर सोनी,राधेश्याम भादू,महावीर गोदारा,रामकुमार सारण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

विप्र सेना द्वारा जय किशन उपाध्याय (जैना महाराज)को दुपट्टा एवं साफा पहनाकर किया स्वागत

विप्र सेना जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार जाजङा के नेतृत्व में विप्र सेना टीम द्वारा जय किशन उप…