इस्तांबुल इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस: सकीना खान का प्रतिनिधि के रूप में चयन

Description of image

 

बीकानेर/इस्तांबुल: 9 से 12 जनवरी 2025 के बीच तुर्की के इस्तांबुल में आयोजित होने वाले इस्तांबुल इंटरनेशनल। मॉडल यूनाइटेड नेशंस (IIMUN) सम्मेलन के लिए भारत की सकीना खान का चयन प्रतिनिधि के रूप में हुआ है। इस सम्मेलन का आयोजन Neoterican LLC द्वारा किया जा रहा है।

सकीना खान को इस वैश्विक मंच पर प्रतिनिधि के तौर पर चयनित किया जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। IIMUN का आयोजन वैश्विक समस्याओं, अंतरराष्ट्रीय संबंधों, और विश्व शांति जैसे विषयों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से किया जाता है। सम्मेलन में विश्वभर से सामाजिक कार्यकर्ता, नीति-निर्माता, और युवा नेता शामिल होंगे, जो वैश्विक मुद्दों पर अपने विचारों और समाधानों को साझा करेंगे।

IIMUN की सचिवालय द्वारा जारी आधिकारिक पत्र में कहा गया है, “सकीना खान को उनके प्रयासों और काबिलियत के आधार पर प्रतिनिधि के रूप में चयनित किया गया है। इस्तांबुल इंटरनेशनल MUN एक ऐसा मंच होगा, जहां वैश्विक विचारों का आदान-प्रदान और अंतरराष्ट्रीय मामलों पर गहन संवाद किया जाएगा।”

 

*वैश्विक संवाद का मंच*

IIMUN सम्मेलन में दुनिया के विभिन्न देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे, जिनमें कूटनीतिक मुद्दों पर बहस, संयुक्त राष्ट्र की कार्यशैली का अनुभव, और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर चर्चा शामिल होगी। यह सम्मेलन युवा पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय कूटनीति, वैश्विक चुनौतियों, और नेतृत्व क्षमता को निखारने का अवसर प्रदान करता है।

सकीना खान ने अपने चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “इस्तांबुल इंटरनेशनल मॉडल यूनाइटेड नेशंस का हिस्सा बनना मेरे लिए गर्व की बात है। यह सम्मेलन न केवल अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की समझ बढ़ाएगा, बल्कि वैश्विक स्तर पर संवाद स्थापित करने का भी अवसर देगा।”

 

*क्या है मॉडल यूनाइटेड नेशंस?*

मॉडल यूनाइटेड नेशंस (MUN) एक शैक्षणिक सम्मेलन है, जहां प्रतिभागी विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों की भूमिका निभाते हैं। इसमें संयुक्त राष्ट्र की कार्यवाही की नकल की जाती है और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा होती है। सम्मेलन का उद्देश्य युवाओं को अंतरराष्ट्रीय समस्याओं का समाधान निकालने और वैश्विक नेतृत्व के लिए तैयार करना है।

 

*भारत के लिए गर्व*

सकीना खान का IIMUN जैसे प्रतिष्ठित सम्मेलन में चयन भारत के लिए गर्व का विषय है। इस उपलब्धि से भारत की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की छवि को और मजबूती मिलेगी।

इस्तांबुल इंटरनेशनल MUN का यह आयोजन वैश्विक एकता, कूटनीति, और समाधान-उन्मुख संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…