आचार्य नानेश रामेश कैंसर सर्जरी चिकित्सालय पीबीएम के नए भवन का हुआ लोकार्पण

Description of image

बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के अधीन पीबीएम अस्पताल परिसर में कैंसर सेन्टर के समीप 26000 वर्गफीट क्षेत्रफल में सुंदर लाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में आचार्य नानेश रामेश कैंसर सर्जरी चिकित्सालय का निर्माण दानदाता स्व श्री मूलचंद डागा के पुत्र श्री ऐवन्त डागा द्वारा करवाया गया ।इस भवन का लोकार्पण श्रीमति मनीषा मूलचन्द डागा ऐवन्त डागा-अल्का डागा एवं समस्त राजाणी डागा परिवार द्वारा दिनांक 26 जनवरी 2025 को प्रातः 10.30 बजे किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम में पूज्य आचार्य परवर श्रीजिन चन्द्र सुरिश्वर जी महाराज साहब, प्राचार्य एवं नियंत्रक एस.पी. मेडिकल कॉलेज, डॉ. गुंजन सोनी, पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. सैनी, निदेशक, आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र, डॉ. नीति शर्मा, सर्जिकल ऑनकॉलोजी विभागाध्यक्ष डॉ संदीप गुप्ता, वरिष्ठ आचार्य डॉ. मोहम्मद सलीम, तथा डॉ. एच.एस. कुमार, डॉ. आर.पी. अग्रवाल, जेठमल बोथरा, डॉ. सुरेन्द्र बेनीवाल, डॉ राजेन्द्र बोथरा, जयचन्द डागा, पवन पारिक, हंसराज जी डागा. पूनमचन्द सुराणा सुरेन्द्र डागा एवं राजेश चुरा सहित अन्य चिकित्सक/पैरामेडिकल स्टॉफ एवं गणमान्य उद्योगपति उपस्थित थे।लोकापर्ण से पूर्व श्रीजिन चन्द्र सुरिश्वर जी महाराज साहब और प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी, ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजा फहराया । डॉ. गुंजन सोनी, ने बताया कि कैसर सर्जरी चिकित्सा केन्द्र का निर्माण रूपये 3.55 करोड की लागत से भामाशाह सुंदर लाल डागा चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा करवाया गया है, इस 52 बेडेड मल्टीस्टोरी अस्पताल में स्टिल्ट फ्लोर पार्किंग, प्रथम तल में केज्यूल्टी, माईनर ओटी व ओपीडी ब्लॉक, द्वितीय तल में मेल फीमेल पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, तृतीय तल में 02 मॉड्यूलर ओटी और आईसीयू का निर्माण करवाया गया है. उन्होने दानदाता परिवार को साधुवाद ज्ञापित किया।

डॉ. पी.के. सेनी ने बताया कि इस भवन के निर्माण से सर्जिकल ऑनकॉलोजी के क्षेत्र में और अधिक सुविधा मरीजों को उपलब्ध हो सकेंगी और भविष्य में कैन्सर सर्जरी के लिये मरीजों को अन्यत्र नहीं जाना पडेगा।

डॉ. नीति शर्मा ने श्रीमति मनीषा मूलचन्द डागा जी का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इस सस्थान को राजाणी डागा परिवार द्वारा सहयोग मिलता रहेगा ऐसी कामना की।

आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान की और से श्री ऐवनत डागा जी का सम्मानित किया गया।डॉ. संदीप गुप्ता ने बताया कि इस सेन्टर के निर्माण में वर्ष 2019 से प्रधानाचार्य, एस.पी. मेडिकल कॉलेज, निदेशक कैन्सर हास्पिटल और भामाशाह परिवार के सतत प्रयासों से आज सर्जिकल ऑनकॉलोजी के नये भवन का लोकार्पण हो रहा है यह भवन राज्य का पहला राजकीय सर्जिकल ऑनकॉलोजी विंग होगा जहा पर सभी आधुनिक सुविधायें मरीजों को एक ही जगह उपलब्ध हो सकेंगी। इसके लिये सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…