बीकानेर के आदित्य को पीएच.डी. की उपाधि

Description of image

 

बीकानेर के आदित्य सिंह सेंगर को लक्ष्मी निवास मित्तल सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान जयपुर ने शोध के आधार पर डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की है। आदित्य बीकानेर के सीनियर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. घनश्याम सिंह सेंगर के पुत्र हैं।

आदित्य ने लक्ष्मी निवास मित्तल सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान,जयपुर में 6जी और अगली पीढ़ी की दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास पर शोध कार्य किया है। प्रोफेसर रंजन गंगोपाध्याय और प्रोफेसर सौमित्र देबनाथ के निर्देशन में किए गए इस शोध को काफी महत्वपूर्ण मानते हुए डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। शोध का विषय “अंडर ले डिवाइस टू डिवाइस नेटवर्क्स : इंटरफेयरेन्स मॉडलिंग, रेडियो मैपिंग एवं रीसोर्स ऐलोकेशन” रहा।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

विप्र सेना द्वारा जय किशन उपाध्याय (जैना महाराज)को दुपट्टा एवं साफा पहनाकर किया स्वागत

विप्र सेना जिला अध्यक्ष इन्द्र कुमार जाजङा के नेतृत्व में विप्र सेना टीम द्वारा जय किशन उप…