सात दिवसीय अमृता हाट मेला सम्पन्न: 30 लाख से अधिक राशि के उत्पाद बिके

Description of image

 

 

बीकानेर। जिला प्रशासन तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित सात दिवसीय अमृता हाट मेला रविवार को संपन्न हुआ।

मेले में प्रदेश भर के जिलों से आए स्वयं सहायता समूहों, आर्टिजन और राजीविका के महिला समूहों के 30 लाख रुपए से अधिक राशि के उत्पाद विक्रय हुए। समापन समारोह में पर्यटन विभाग के उपनिदेशक अनिल राठौड़, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक सुभाष बिश्नोई तथा जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं को अपने हस्तनिर्मित उत्पादों के विक्रय का बेहतर प्लेटफार्म और एक-दूसरे क्षेत्र की संस्कृति को समझने का मौका मिला। इसे महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और कहा कि समय-समय पर ऐसे आयोजन होने चाहिए।

महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया कि मेले में 100 से अधिक स्टाल लगाए गए। प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं हुई।

 

*स्टाल धारक हुए पुरस्कृत*

समापन समारोह के दौरान उत्कृष्ट साज सज्जा का पुरस्कार शिक्षा आर्टिजन कुसुम रानी और लक्ष्मी एसएचजी को दिया गया, उत्कृट बिक्री का पुरस्कार श्रीगंगानगर के श्री गुरु जम्भेश्वर स्वयं सहायता समूह और संसारदेसर के वीर बिग्गा स्वयं सहायता समूह को दिया गया। वहीं मेले में सहयोग करने वाले विभागों के कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इससे पहले प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी ने स्वागत उद्बोधन दिया।

 

*सांस्कृतिक कार्यक्रमों में साकार हुई बहुरंगी संस्कृति*

समापन समारोह के दौरान मथुरा की सोनिया सैनी और ग्रुप ने मयूर नृत्य, बीकानेर की वर्षा सैनी ने चरी नृत्य और वृंदावन के कपिल शर्मा के नेतृत्व में फूलों की होली की नयनाभिराम प्रदर्शन किया। इस दौरान भवई, चारकूला और घूमर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। माने खान के नेतृत्व में कच्छी घोड़ी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

 

*इन उत्पादों को मिली सराहना*

मेले के दौरान पोकरण के मिट्टी के बर्तन, बीएसएफ के हेंडीक्राफ्ट आइटम, पेपरमेसी आइटम, गोबर के धूप, कंबल, सजावटी सामान, लड्डू गोपाल के वस्त्र, पेंटिंग के सामान आदि को विशेष सराहना मिली। इस दौरान बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। कार्यक्रम स्थल पर देशी भोजन परोसा गया। जिसका भी लोगों ने लुत्फ उठाया।

 

*एक हजार से अधिक खरीद पर निकली लॉटरी*

मेले के दौरान एक हजार से अधिक राशि के सामान खरीदने पर कूपन के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। शनिवार की विजेता अनिका, प्रियंका और पुष्पा एवं रविवार के विजेता पूजा भादू, ममता कवर और मंजुला परिहार को पुरस्कृत किया गया। महिला अधिकारिता विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश पडिहार ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मोनिका गौड़ ने किया।

Spread the love
Load More Related Articles
Load More By sachrajasthan
Load More In बीकानेर
Comments are closed.

Check Also

एसजेपीएस : आपका श्रेष्ठ प्रदर्शन ही आपकी वास्तविक पहचान – डॉ गौरव बिस्सा 

दिनांक : सोमवार, 30 जून, 2025 व्यक्तिगत एवं संगठन की सफलता के लिए उससे जुड़ी टीम का आपसी दृ…